{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: ये हैं वो बदकिस्मत टीम जो आज तक नहीं जीत पाईं हैं आईपीएल की ट्रॉफी

 

IPL 2023: आईपीएल के नए सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. ये आईपीएल का 16वां सीजन है. अब तक आईपीएल के 15 सीजन का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है. ऐसे में आईपीएल की 10 टीमों में से कई ऐसी टीमें हैं. जिनका पीछा अब तक 15 सीजन में किस्मत ने नहीं छोड़ा है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा 3 टीमें हैं. जो अब तक बुरी किस्मत ने अपना दामन नहीं छुड़ा पाई हैं. आपको आज ऐसी बदकिस्मत टीमों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल के अब तक 15 सीजन में कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती है. जो अब तक अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने के लिए मेहनत कर रही है.

1 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2008 से लेकर 2022 तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. आरसीबी के कप्तान लंबे समय से विराट कोहली रहे हैं. वो टीम को अब तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. आरसीबी की टीम साल 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल के फाइनल में पंहुची थी. इस बार टीम ने साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी की कप्तान में क्वालीफायर 2 में राजस्थान से हारकर बाहर हो गई.

2 – पंजाब किंग्स

आईपीएल के 15 सीजन में हमेशा से पंजाब की टीम को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जाता रहा है लेकिन ये टीम अभी तक ट्रॉफी को अपने हाथों में नहीं ले पाई है. पंजाब की टीम ने आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2014 में आईपीएल का अपना एकमात्र फाइनल खेला है. इस सीजन स्टार खिलाड़ियो से सजी ये टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई.

3 – दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल के इतिहास की सबसे कमजोर टीमों में सबसे उपर अगर कोई टीम है तो वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम हमेशा से स्टार खिलाड़ियों से सजी रही है मगर आईपीएल की ट्रॉफी जीतना तो इनके लिए सपने जैसी बात ही रही है. दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2020 में फाइनल में जगह बनाई थी. जहां उसे मुंबई इंडियंस ने हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस साल दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया.

TATA IPL 2023 का विजेता कौन होगा ये तो टूर्नामेंट के अंत में ही पता चलेगा लेकिन इस सीजन गुजरात और राजस्थान ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है उसे देखकर लगाता है कौई भी आईपीएल सीजन 16 की ट्रॉफी उठा सकता है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया