आग उगलने वाले गेंदबाज Shoaib Akhtar की बायोपिक रावलपिंडी एक्सप्रेस में ये एक्टर बिखेरेगा जलवा, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

 
आग उगलने वाले गेंदबाज Shoaib Akhtar की बायोपिक रावलपिंडी एक्सप्रेस में ये एक्टर बिखेरेगा जलवा, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी तेज तर्रार गेंदों के अलवा अपने जबरदस्त गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं. जिसको लेकर शोएब अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन अब शोएब फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में आने की वजह कुछ और ही है. दरअसल शोएब अख्तर के जीवन पर फिल्म ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ बन रही है. अब शोएब के फैंस उनकी लाइफ को पर्दे पर उतरते हुए देख पाएंगे.

शोएब पर बनेगी फिल्म

अख्तर को उनके तेज गेंदबाजी एक्शन और खतरनाब बाउंसर के लिए अपने करियर की शुरुआत से ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के रूप में जाना जाता है. ऐसे में इस मूवी में शोएब का किरदार निभाने वाले अभिनेता उमैर जसवाल (Umair Jaswal) को उनकी लाइफ को पर्दे पर अच्छी तरह से दर्शनें के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शोएब ने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है.

WhatsApp Group Join Now

शोएब की बायोपिक का नाम ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ रखा गया है. इसमें मुख्य किरदार पॉप गायक और अभिनेता उमैर जसवाल निभाएंगे. एक्टिर उमर ने अपने इंस्टाग्राम पर बायोपिक फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. इस पोस्टर में उमर को 14 नंबर की शोएब की जर्सी में देखा जा सकता है.

जसवाल ने इंस्टाग्राम लिखा पोस्ट

एक्टर जसवाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैं रावलपिंडी एक्सप्रेस में बड़े पर्दे पर शोएब अख्तर की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अल्लाह के आशीर्वाद से हम अपने प्रयासों में सफल हो सकते हैं. हम पहली बायोपिक फिल्म लाने के लिए तत्पर हैं. जुलाई में शोएब ने ही इस फिल्म की घोषण की थी.

कब होगी मूवी रिलीज

अख्तर की बायोपिक किसी पाकिस्तानी खेल हस्ती के बारे में पहली विदेशी फिल्म होगी और अगले साल 16 नवंबर को रिलीज होगी. शोएब अख्तर के करियर की बात करे तो उन्होंने दिसंबर 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में खेला. इस दौरान उन्होंने 178 विकेट टेस्ट में 247 विकेट वनडे में चटकाए. उनके नाम T20I में 19 विकेट भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story