Kieron Pollard के नाम दर्ज हुआ ये अद्भूत रिकॉर्ड, आप भी जानें पूरा मामला

 
Kieron Pollard के नाम दर्ज हुआ ये अद्भूत रिकॉर्ड, आप भी जानें पूरा मामला

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के नाम एक बेहत ही दमदार कीर्तिमान स्थापित हो चुका है. जिसके बाद से ही उनके फैंस के बीच खुशी का माहोल है. दरअसल कीरोन पोलार्ड ने टी20 में 600 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ पोलार्ड ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को पोलार्ड द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Cricket Tournament) में जब टी20 फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए खेलने उतरे तो ये रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया. ऐसा कारनामा किया जो दुनिया का कोई अन्य बल्लेबाज अभी तक नहीं कर पाया है.

पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेलते हैं. इसके अलावा वह दुनिया की लगभग हर बड़ी क्रिकेट लीग में खेलते हैं. पोलार्ड ने इस साल अप्रैल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से वेस्टइंडीज के कप्तानी निकोलस पूरन करते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

Kieron Pollard

Kieron Pollard के नाम दर्ज हुआ ये अद्भूत रिकॉर्ड, आप भी जानें पूरा मामला

बताते चले कि कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने फैंस के अचानक दिल तोड़ दिए. जहां एक तरफ पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वो दुनियां भर में होने वाली निजी टी20 और टी10 लीग में खेलते रहेंगे. 

कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 15 साल क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेले हैं. पोलार्ड ने वनडे में 2706 रन बनाए और 55 विकेट अपने नाम किए हैं. पोलार्ड के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 1568 रन बनाते हुए 42 विकेट भी चटकाई हैं.

वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड ने आखिरी बार फरवरी 2022 में भारत खिलाफ खेलते नजर आए थे. जहां बतौर कप्तान उनहोंने वनडे और टी20 सीरीज की कप्तानी की थी लेकिन उनकी टीम दोनों सीरीज हार गई थी.

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: शार्दुल ने भागते हुए डाइव लगाकर पकड़ा अद्भूत कैच, वीडियो ने काटा जोरदार बवाल

Tags

Share this story