नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 1000 वनड़े खेलने वाला ये देश पहले स्थान पर आएगा, इतने प्रतिशत मैच जीते हैं 

 
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 1000 वनड़े खेलने वाला ये देश पहले स्थान पर आएगा, इतने प्रतिशत मैच जीते हैं 

गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं, इस स्टेडियम में 1,32,000 लोगों के बैठने की क्षमता हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का मेल्बर्न क्रिकेट ग्राउंड हैं, जहां क़रीब 1,00,024 लोगों के बैठने की क्षमता हैं। क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में रिकॉर्ड बनते हैं और हर मैच में किसी ना किसी का रिकॉर्ड टूटता हैं। इस सूची में तीसरा नम्बर भारत के कोलकाता का ईडन गार्डन और शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं। जहां क्रमश: 68,000 और 65,400 लोगों के बैठने की क्षमता हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज 6 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी । तीनों वनडे मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएँगे। पहला वनडे 6 फरवरी को हैं, जो भारतीय टीम के लिए बहुत खास है। इस दिन भारतीय टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरते ही 1000 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

टीम इंडिया ने अब भी तक 999 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसने 518 में जीत हासिल की है, जबकि 431 मैच में हार झेलनी पड़ी हैं। 9 मैच टाई रहे हैं और 41 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया। सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाली सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर क़ाबिज हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 1000 वनड़े खेलने वाला ये देश पहले स्थान पर आएगा, इतने प्रतिशत मैच जीते हैं 
Source- Wisden

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अब तक 958 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से उसने 581 जीते हैं, जबकी 334 हारे हैं। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम तीसरे नस्थान पर हैं। उसने अब तक 936 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसने 490 मैच जीते हैं, जबकि 417 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है। अब तक दुनिया की 28 टीमें वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, इसमें एशिया इलेवन, अफ्रीका इलेवन, वर्ल्ड इलेवन की टीमें भी शामिल हैं। सबसे कम 3 वनडे मैच ईस्ट अफ्रीका ने खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली हैं।

भारतीय टीम ने अब तक 19 टीमों के खिलाफ वनडे मैच खेला हैं। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी 16 टीमों के खिलाफ उसने 50 प्रतिशत से ज्यादा मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा वनडे मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ जीते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 162 वनडे मैच हुए हैं।इनमें से भारतीय टीम ने 93 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, 57 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है।

एक मैच टाई रहा है, जबकि 11 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। इसके बाद वेस्टइंडीज है,भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 133 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 64 मैच में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज की टीम 63 वनडे मैच जीतने में सफल रही हैं। दो मैच टाई रहे हैं, जबकि 4 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था।

यह भी पढ़े: टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद “टीम इंडिया” के इस “दिग्गज खिलाड़ी”ने रोया अपना दुखड़ा, बताया क्यों हुआ था चयन ?

यह भी देखें:

https://youtu.be/GH_ozTR1f5c

Tags

Share this story