{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ये है गोलकीपर की क्लास! दाईं ओर छलांग लगाते हुए कर दिया कमाल, गोली की रफ्तार से आती बॉल को रोक कर मचा डाला धमाल

 

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) में कई मैच ऐसे हुए हैं. जहां पर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों का भी दर्द छलकते हुए देखा गया है. आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें जीत के बाद भी टीम को मात मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. क्योंकि दूसरी टीम के जीतने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है.

जीत के बाद भी मिली हार

हम बात कर रहे हैं उरुग्वे बनाम घाना (Uruguay vs Ghana) के बीच हुए मैच की. जहां उरुग्वे ने घाना को 2-0 से शिकस्त दी. जिसके बाद भी उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा क्योंकि साउथ कोरिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप एच में शामिल पुर्तगाल को 2-1 से मात दे दी. जिसके बाद साउथ कोरिया ने आगे के दौर में प्रवेश कर लिया और उरुग्वे बाहर होना पड़ा.

https://twitter.com/TheBlueDodger/status/1598724727534600192?s=20&t=E0rB52idq0G1FdYzeMHLoQ

इस मैच के दौरान के कई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जहां पर उरुग्वे के खिलाड़ी और टीम प्रबंधन को मायूसी और हाताश हालत में देखा जा सकता है. जिस पर फैंस भी सहानभूति के साथ कमेंट कर रहे हैं. साउथ कोरिया की जीत को देखकर उरुग्वे के अनुभवी स्ट्राइकर लुई सुआरेज दंग रह गए. उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस समीकरण से बाहर हुई उरुग्वे

ग्रुप H से पुर्तगाल ने 6 और साउथ कोरिया ने 4 अंकों के साथ टॉप 16 में जगह बना ली, लेकिन उरुग्वे जीत के बाद 4 अंक पाकर भी बाहर हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि साउथ कोरिया के गोल तीन मुकाबलों में उरुग्वे से बेहतर रहे.

https://twitter.com/UtdFaithfuls/status/1598724926659211264?s=20&t=bT1otq5RtGyLqH2djYxSpQ

जॉर्जियन डे अरास्केटा बने जीत के हीरो

ये मैच शुरूआत से ही काफी ज्यादा रोमांचक रहा. जहां उरुग्वे के फुटबॉलर इस मैच में पूरी तरह से हावी रहे. इस मैच में उरुग्वे की जीत के हीरो जॉर्जियन डे अरास्केटा रहेय उन्होंने बेहतरीन खेल के दम पर अपनी टीम के लिए दो शानदार गोल दागे. उन्होंने 26वें और 32वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहले हाफ में ही दो गोल दागकर घाना को मुकाबले में पीछे छोड़ दिया.

https://twitter.com/goal/status/1598700406758027264?s=20&t=Ra8_8LiaCNp7CMDeOwm9Bg

इस मैच में ऐसा मौका भी कई बार आया जब घाना वापसी कर सकती थी. लेकिन टीम ने मानो जैसा हार ही मान ली हो. घाना की टीम को मैच के दौरान दो बार पेनल्टी मिली लेकिन उसने ये मौके गंवा दिए. वहीं उरुग्वे के गोलकीपर को इस पैनल्टी के दौरान शानदार गोल सेव करते हुए देखा गया. इसके बाद घाना वापसी नहीं कर सकी और ये मुकाबला 0-2 से हार गई.

https://www.youtube.com/watch?v=4dZrwvtF93Q

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो