रोहित शर्मा को पीछे छोड़ T20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने मार्टिन गप्टिल

 
रोहित शर्मा को पीछे छोड़ T20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गप्टिल ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डुनेडिन में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में अपने नाम किया है. गप्टिल ने इस मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी की, उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 97 रन ठोक डाले. इस दौरान गप्टिल ने 6 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के लगाए. इस हार्ड हीटर बल्लेबाज के नाम अब 96 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 134 छक्के हो चुके हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 127 छक्कों को पार कर लिया है.

मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड के खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 2015 विश्व कप में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक ठोका था. 237 रनों की विशाल पारी खेलकर इतिहास रचा था. अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें थें. गप्टिल का टी-20 रिकॉर्ड लाजवाब है, अभी तक खेले गए 96 मुकाबलों में 31.97 की ठीक-ठाक औसत और 135.90 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 2718 रन बनाए हैं. गप्टिल ने टी-20 में अबतक 2 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारी खेली है, जिसमें 240 चौके और 132 छक्के शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इडेन पार्क, ऑकलैंड में गप्टिल ने अपने करियर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 105 रन बनाए थें

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. आज डुनेडिन में खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में गप्टिल की शानदार पारी की बदौलत न्यूज़ीलैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हरा दिया. 97 रनों की शानदार पारी के लिए मार्टिन गप्टिल को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. 5 मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड 2-0 से आगे चल रही है. तीसरा मुकाबला 3 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा

ये भी पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: सिन्धु की राह आसान, सायना को मिला मुश्किल ड्रा

Tags

Share this story