टीम में जगह नहीं मिलने से टूटा ये खिलाड़ी, निराश और हताश होकर लिखी ये बात

 
टीम में जगह नहीं मिलने से टूटा ये खिलाड़ी, निराश और हताश होकर लिखी ये बात

IND vs IRE: BCCI ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले 2 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. BCCI ने जहां एक ओर टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दी है तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल में हार्दिक की टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर और दोस्त को टीम में जगह नहीं दी है. जिसके बाद खिलाड़ी का पार चढ़ गया और उसने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है.

आईपीएल के 15 वें सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए अहम मौकों पर आकर बल्लेबाजी कर मैच जिताने वाले राहुल तेवतिया का आयरलैंड के खिलाफ टीम में जगह ना मिलने से दिल टूट गया है. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी है.

https://twitter.com/rahultewatia02/status/1537153958153576448?s=20&t=yjEepDZjn5DKwM4WoTK0EQ

राहुल की इस प्रतिक्रिया ने क्रिकेट जगत के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. राहुल ने इस सीजन खेले 16 मैचों में 217 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 22 चौके और 9 छक्के भी जड़े हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि अब हार्दिक की कप्तानी में टीम को आरयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मुकाबले खेलेने हैं. इन दो मैचों के लिए टीम में मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है. यादव आईपीएल 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे.

टीम में जगह नहीं मिलने से टूटा ये खिलाड़ी, निराश और हताश होकर लिखी ये बात

इसके साथ ही टीम इंडिया में राहुल त्रिपाठी को शामिल किया गया है. जो कि एक नया चेहरा है. राहुल को अनके द्वारा गिए गए आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस टीम में संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक भी शामिल है.

टीम इंडिया का दल

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

https://twitter.com/BCCI/status/1537085126496034817?s=20&t=TMLQ1pG-E1CNO9ioSivR6g

कब और कहां होंगे मैच

26 जून – पहला टी20 मैच - स्थान, मलाहाइड क्रिकेट क्लब - आयरलैंड
28 जून – पहला टी20 मैच - स्थान , मलाहाइड क्रिकेट क्लब - आयरलैंड

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story