FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में राउंड ऑफ 16 के नॉकआउट मैच खेले जा रहे हैं. जहां कई टीमें अपना दमदार खेल दिखाकर आगे बढ़ रहीं हैं तो कई टीमें बाहर होती जा रही हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी निगाहें गोल्डन बूट अपने नाम करने पर होंगी. इसी कड़ी में अब फ्रांस के फारवर्ड प्लेयर केलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने भी इस विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है.
दरअसल रविवार को फ्रांस और पोलैंड के बीच राउंड ऑफ 16 का नॉकआउट मैच खेला गया. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा. जहां फ्रांस ने पोलैंड पर 3-1 से मात दे दी. इस जीत के साथ फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसक मैच में फ्रांस के फारवर्ड प्लेयर केलियन एम्बाप्पे ने धामकेदार खेल दिखाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ऐसे बने गोल्डन बूट के दावेदार
इस मैच में 23 वर्षीय एम्बाप्पे ने 44वें मिनट में अपना गोल किया. इस गोल के साथ ही फ्रांस की टीम 1-0 से आगे हो गई. इसके आधे घंटे बाद एम्बाप्पे ने पोलैंड के गोलकीपर वोज्शिएक स्ज़ेसनी को बीट कर दाएं पैर के कर्लर से गोल दाग फ्रांस को 2-0 से आगे कर दिया.
इसके साथ ही उनके गोल की संख्या में इजाफा हो गया.इन दो गोल्स के बाद एम्बाप्पे के इस विश्व कप गोल्स की संख्या 5 हो गई और वे गोल्डन बूट की दौड़ में एकमात्र लीडर बन गए हैं. इस समय उनके विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल हैं.
आपको बताद दें कि गोल्डन बूट एक विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. अब इस पर एम्बाप्पे का हक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ग्रुप मैच में गोल कर अपना खाता खोला था. इसके बाद उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ भी दो गोल दागे थे. इसके बाद अब पोलैंड के खिलाफ गोल कर एम्बाप्पे गोडन बूट के हकदार बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो