{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 को लेकर इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, लाखों फैंस के तोड़े दिल

 

IPL 2023 Retention: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. IPL में खेलकर क्रिकेटर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है. IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन इस साल दिसंबर में होना है, लेकिन अब क्रिकेट फैंस को मायूस करने वाली खबर सामने आ रही है. एक स्टार खिलाड़ी IPL 2023 में खेलता हुआ दिखाई नहीं देगा. 

IPL 2023 को लेकर इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला

इंग्लैंड (England) के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने लंबे प्रारूप की क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने का फैसला किया है. बिलिंग्स ने इस साल के शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से 8 मैच खेले थे ,जिसमें उन्होंने 169 रन बनाए. उन्होंने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेल चुके हैं. 

https://twitter.com/sambillings/status/1592051018782892032?s=20&t=ttguzein9TiuifzSmfdRNQ

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने ट्वीट किया, ‘मैंने एक कड़ा फैसला किया है. मैं अगले IPL में नहीं खेलूंगा. मैं इंग्लैंड में गर्मियों के सत्र में कैंट के लिए लंबे प्रारूप की क्रिकेट में खेलने पर ध्यान देना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे मौका देने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का आभार. मैंने उसके साथ बिताए गए हर पल का आनंद लिया. उम्मीद है कि भविष्य में फिर से मैं आपके लिए खेलूंगा.’

विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं सैम

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखने के लिए तय की गई समयसीमा से एक दिन पहले आईपीएल से हटने की घोषणा की. वह अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 30 मैच खेलते हुए 503 रन बनाए हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में मिली असफलता को लेकर अनिल ने बताई बड़ी बात, कहा ऐसा करने से मिलेगी कामयाबी