एशिया के एकमात्र क्रिकेटर बुमराह के नाम है ये RECORD! दिलचस्प रिकॉर्ड है

 
एशिया के एकमात्र क्रिकेटर बुमराह के नाम है ये RECORD! दिलचस्प रिकॉर्ड है

क्रिकेट और रिकॉर्ड एक दूसरे के संपूरक है। रोज एक क्रिकेट मैच एक नए रिकॉर्ड को जन्म देती है और एक नया रिकॉर्ड एक खिलाड़ी की महत्ता को क्रिकेट में बढ़ाता है।

आज इसी रिकॉर्ड के परंपरा में हम बात करेंगे जसप्रीत बुमराह के खेल रिकॉर्ड का। आईपीएल से अपनी पारी की शुरुआत करने वाला बुमराह आज भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करा चुका है।

पिछले महीने में भी बुमराह ने दो नए रिकॉर्ड बनाए थे। जिसमें एक रिकॉर्ड था कि टी-20 इंटरनेशनल में बुमराह ने कुल 64 विकेट हैं, जो किसी भी भारतीय बॉलर से ज्यादा हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1467689651389353993?s=20

साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले बॉलर भी बन गए। लेकिन हम बात करेंगे ऐसे रिकॉर्ड की, जिसमें वह एशिया के एकमात्र खिलाड़ी में शामिल है।

WhatsApp Group Join Now

25 अगस्त 2019 के दिन बुमराह ने यह रिकॉर्ड बनाया था। जिसके अनुसार वह पहले ऐसे गेंदबाज बने जिसने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ सभी जगह जाकर पारी में पांच विकेट चटकाए।

श्रीलंका के मुथैया मुरलीथरन, भारत के अनिल कुंबले, कपिल देव और पाकिस्तान के वसीम अकरम, इमरान खान जैसे बड़े से बड़े गेंदबाज़ अपने पूरे करियर में कभी ऐसा नहीं कर पाए।

https://youtu.be/S8uySLDOlEI

ये भी पढ़ें: 3 मौके जब क्रिकेट मैदान पर ही रो पड़े क्रिकेट के खिलाड़ी

Tags

Share this story