इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया मुंबई टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी की जगह Virat Kohli को टीम में आना चाहिए?

 
इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया मुंबई टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी की जगह Virat Kohli को टीम में आना चाहिए?

3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट के लिए उतरेगी। पहले टेस्ट मैच की नजरिए से दूसरे टेस्ट मैच में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर डेनियल विटोरी की मानें तो इस मैच में विराट कोहली के लिए जगह बनानी होगी। इसका मुख्य वजह रहाणे की खराब फॉर्म है।

इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया मुंबई टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी की जगह Virat Kohli को टीम में आना चाहिए?
Source-CricTracker.com

रहाणे ने 2021 में 25 से नीचे के औसत से रन बनाया है और इस सीरीज की बात भी करें तो उनका खराब फॉर्म जारी रहा। इस सीरीज के पहली पारी में रहाणे 63 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन उस शुरुआत को एक बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे, और फिर वह काइल जेमिसन की गेंद पर बोल्ड हुए।

WhatsApp Group Join Now

वहीं सीरीज की दूसरी पारी में स्पिनर एजाज पटेल द्वारा केवल 4 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर LBW आउट हो गए। विटोरी के अनुसार अगर कोहली की वापसी पर रहाणे को मुंबई टेस्ट के लिए बाहर कर दिया जाता है, तो उनके टेस्ट करियर का पूर्ण विराम नहीं लगेगा।

वहीं विटोरी ने श्रेयस अय्यर को बाहर करने का विरोध किया, जिन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़कर ऐतिहासिक अंदाज में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से इंटरव्यू के दौरान रहाणे के खेल पर विटोरी कहते हैं कि, “इस वक्त भी मुझे लगता है कि रहाणे अभी भी एक ठोस खिलाड़ी हैं। उसकी खेल देखकर लगता है कि वह आक्रामक होना चाहता है, वह जिस तरह से खेल रहा है वह अनिश्चित नहीं लगता, लेकिन वह बार-बार आउट हो रहा है।”

https://youtu.be/sfhWUcVNZUU

ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं क्रिस गेल के सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड

Tags

Share this story