FIFA World Cup 2022 पर छाया आतंक का खतरा, अलकायदा ने की जिहाद छेड़ने की मांग

 
FIFA World Cup 2022 पर छाया आतंक का  खतरा, अलकायदा ने की जिहाद छेड़ने की मांग

FIFA World Cup 2022: कतर की मेजबानी में फुटबॉल के महाकुंभ फीफा विश्व कप का आगाज हो चुका है. महाकुंभ का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ही मेजबान कतर को करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर शानदार आगाज किया है.

वर्ल्ड कप मुस्लिम समुदाय के खिलाफ

इसी बीच खबर आ रही कि आतंकी समूह अलकायदा ने कतर में आयोजित विश्व कप में अपने अनुयायियों को जिहाद करने की अपील की है. पत्रकार वसीम नस्र की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी समूह ने कहा कि यह जिहाद छेड़ने का समय है. समूह का दावा है कि वर्ल्ड कप मुस्लिम समुदायों और मूल्यों के खिलाफ है. 

WhatsApp Group Join Now
FIFA World Cup 2022 पर छाया आतंक का  खतरा, अलकायदा ने की जिहाद छेड़ने की मांग
credit- twitter

आतंकी समूह ने हिंसा की वकालत की

इस दौरान अलकायदा समूह कतर की यात्रा करने वाले लोगों के प्रति हिंसा की वकालत करता दिखा. बयान के मुताबिक, 'उनके काम मुस्लिम लोगों और हमारी रुढ़िवादी सोसायटी के लिए बिल्कुल अलग हैं. मुस्लिम उन्हें पत्थर मारकर अपना काम कर सकते हैं.'

समूह की ओर से कहा गया कि पश्चिम के सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक है पोर्नोग्राफी को पुनर्जीवित करना और समलैंगिकता का सामान्यीकरण करके क्षेत्र में बहुत से लोगों की विरासत को पुनर्जीवित करना.

कतर में FIFA World Cup का हो रहा विरोध

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप पहले से ही विवाद में है. जहां कई लोग कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजित करने का विरोध कर रहे हैं, वे वहां मानवाधिकारों, महिला अधिकारों आदि के हनन को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- जानें फीफा का पूरा इतिहास, कब हुआ शुरू और भारत ने कब किया था आखिरी बार क्वालिफाई

Tags

Share this story