T20 World Cup 2022 की तैयारियों को पुख्ता के लिए आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगा भारत, जानें अभ्यास मैच की पूरी डिटेल्स

 
T20 World Cup 2022 की तैयारियों को पुख्ता के लिए आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगा भारत, जानें अभ्यास मैच की पूरी डिटेल्स

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बीते गुरुवार को टी20 विश्व कप (T20 World CUP) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई थी. जिसके बाद से टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस कर रही है. टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाना है. जिससे पहले आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी. इस अभ्यास मैच से इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने में अच्छी मदद मिलेगी. इस मैच का प्रसारण किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा

भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : मैच नंबर 1 (वार्म अप)

  • तारीख – 10 अक्टूबर 2022
  • समय – 11:00 am IST (भारतीय समयनुसार)
  • स्थान – Perth

ये बल्लेबाज मचाएंगे धमाल

इस मैच में जहां एक ओर भारत अपनी बल्लेबाजी को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थतियों में ढालना चाहेगी तो वहीं तेज गेंदबाजों के लिए भी ये पिच के अनुरूप ढलने का एक मौका होगा. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या जबरदस्त फॉर्म में हैं. जबकि ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का सबव बनी हुई है.

WhatsApp Group Join Now

गेंदबाजों के लिए आखिरी मौका

जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अपनी कमर कसने का आखिरी मौका है. भारत के गेंदबाज डेथ ओवर्स में खूूब पिटाई खा रहे हैं. ऐसे में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के पास डेथ ओवर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई परिस्थतियों में ये अहम मौका होगा.

T20 world cup 2022 के लिए भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल (उपकप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या
  • रविचंद्रन अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह (चोट के चलते बाहर)
  • भुवनेश्वर कुमार
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह
T20 World Cup 2022 की तैयारियों को पुख्ता के लिए आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगा भारत, जानें अभ्यास मैच की पूरी डिटेल्स

स्टैंडबाय खिलाड़ी

  • मोहम्मद शमी
  • दीपक चाहर
  • श्रेयस अय्यर
  • रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story