Tokyo 2020: नाडा ने दी राहत, अब ओलंपिक प्रतिभागियों को कोविड टीकाकरण के लिए टीयूई फाइल देना जरुरी नहीं

 
Tokyo 2020: नाडा ने दी राहत, अब ओलंपिक प्रतिभागियों को कोविड टीकाकरण के लिए टीयूई फाइल देना जरुरी नहीं

Tokyo 2020: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक में शामिल हो रहे प्रतिभागियों को राहत भरी खबर दी है. नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल का कहना है कि ओलंपिक बाध्य एथलीटों को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए चिकित्सीय उपयोग छूट (टीयूई) दाखिल करने की आवश्यकता नहीं होगी. चूँकि टीकाकरण की आवश्यकता एथलीटों के मेडिकल स्थिति को जांचने के लिए होती है, इसलिए इसमें टीयूई की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी

आईएएनएस से बात करते हुए अग्रवाल ने बताया कि "कुछ एथलीटों ने चिंता जताई थी कि कोविड-19 टीकाकरण के परिणामस्वरूप एक सकारात्मक डोप परीक्षण हो सकता है. एहतियात के तौर पर एथलीट टीयूई के लिए आवेदन करना चाहते हैं. लेकिन मैं कहूंगा कि टीकाकरण सुरक्षित है और टीयूई के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है”

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/NADAIndiaOffice/status/1370396537877004291?s=20

अग्रवाल के मुताबिक "एथलीटों को टीकाकरण के समय और तारीख का एक विस्तृत रिकॉर्ड रखना चाहिए क्योंकि इसका उल्लेख तब किया जाना चाहिए जब कोई डोप नियंत्रण अधिकारी डोप टेस्ट के लिए मूत्र या ब्लड सैंपल का नमूना लेता है. साथ ही डोप नियंत्रण फॉर्म भरते समय दवा के ब्रांड नाम का भी उल्लेख किया जाना चाहिए"

एथलीटों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता: किरण रिजिजू

इससे पहले खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मार्च के पहले सप्ताह में कहा था कि टोक्यो ओलंपिक खेलों के एथलीट और कोचिंग स्टाफ खेल मंत्रालय की प्राथमिकता सूची में हैं और उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी मंत्रालय की भी है. उन्होंने कहा था कि, "मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग के साथ टीकाकरण मुद्दे पर चर्चा करने की प्रक्रिया में हैं. जिस क्षण हमें हरी झंडी मिल जाएगी, हम एथलीटों को वैक्सीन देने के विवरण की योजना बनाएंगे”

इसी बीच फरवरी में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने भी शीर्ष एथलीटों के लिए कोरोना वैक्सीन की आवश्यकता के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में लिखा था, "सभी कोचिंग स्टाफ और एथलीटों ने ओलंपिक योग्यता हासिल कर ली है, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति मिलनी चाहिए"

बता दें कि 2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन दौर में, हॉकी की पुरुष और महिला टीम, नौ मुक्केबाजों समेत चार पहलवानों ने टोक्यो ओलंपिक कोटा में अपने नाम दर्ज कराएं हैं. वही पंद्रह निशानेबाजों और सात व्यक्तिगत एथलीटों ने भी ओलंपिक के लिए अपना टिकट कटाया है.

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप, डैरेन ब्रावो बनें जीत के हीरो

Tags

Share this story