Tokyo 2020: शीर्ष महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, IWF ने की पुष्टि

 
Tokyo 2020: शीर्ष महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, IWF ने की पुष्टि

Tokyo 2020: टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय महिला भारोत्तोलक (Weightlifter) मीराबाई चानू ने क्वालीफाई कर लिया है. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में टोक्यो का टिकट कटाया है. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) ने शनिवार को मीराबाई चानू के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के खबर की पुष्टि की है.

बता दें कि 2017 की विश्व चैंपियन चानू ने अप्रैल महीने में ताशकंद में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में क्लीन एंव जर्क में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने कांस्य पदक जीतकर खेलों के महाकुम्भ के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया था, जिसकी अब आधिकारिक पुष्टि हो गई है.

WhatsApp Group Join Now

वर्ल्ड रैंकिंग 2 पर हैं काबिज

मणिपुर में जन्मी 26 साल की इस खिलाड़ी ने IWF की रैंकिंग लिस्ट के आधार पर कोटा हासिल किया. भारत की यह शीर्ष भारत्तोलक 49 कीग्रा भार वर्ग में 4133,6172 अंक के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

साई ने किया ट्वीट

साई मीडिया ने ट्वीट करते हुए चानू के क्वालिफिकेशन की जानकारी दी है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया, "टॉप्स एथलीट भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने आईडब्ल्यूएफनेट रैंकिंग में 49 किग्रा भार वर्ग में दूसरे स्थान पर आने के बाद टोक्यो 2020 का क्वालीफिकेशन हासिल किया."

इससे पहले रियो 2016 में उनका निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. तब चानू अपने क्लीन एंड जर्क इवेंट में किसी भी भार को उठाने में नाकाम रही थी और पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी. पांच साल बाद यह महिला भारोत्तोलक ओलंपिक खेलों में अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज कराएगी.

Tags

Share this story