Tokyo Olympics: अमेरिकी जिम्नास्टिक को बड़ा झटका, छह बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट साइमन बाइल्स फाइनल राउंड से बाहर

 
Tokyo Olympics: अमेरिकी जिम्नास्टिक को बड़ा झटका, छह बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट साइमन बाइल्स फाइनल राउंड से बाहर

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में अमेरिकी जिम्नास्टिक को बड़ा धक्का लगा है. जिम्नास्टिक में सबसे बड़ी नाम अमेरिका की सिमोन बाइल्स ओलंपिक से हट गई हैं. छह बार की ओलंपिक मेडलिस्ट बाइल्स ने ऑल राउंड फाइनल स्पर्धा से नाम वापस ले लिया है. अब वह इस स्पर्धा के फाइनल में शिरकत नहीं करेंगी. उन्होंने यह फैसला अपने मानसिक स्वाश्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया है.

बुधवार को यूएस की स्टार जिमनास्ट ने चिकित्सीय सलाह के बाद यह निर्णय लिया है. अब वह टोक्यो ओलंपिक के दौरान जिम्नास्टिक खेलों में नहीं दिखेंगी. ओलंपिक गवर्निंग बॉडी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह अगले हफ्ते होने वाली व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल्स में नहीं खेलेंगी. सिमोन की जगह जेड कैरी इस स्पर्धा में हिस्सा लेंगी.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले मंगलवार को बाइल्स ने टीम स्पर्धा में भाग लिया था, लेकिन वह फाइनल से पहले बाहर हो गई थी. कलात्मक जिम्नास्टिक की महान खिलाड़ियों में से एक सिमोन चोटिल होने के कारण फाइनल राउंड का हिस्सा नहीं बन पाई थी.

ओलम्पिक में अपना नाम कमा चुकी बाइल्स के न होने से यूएस टीम स्पर्धा में लगातार तीसरा स्वर्ण जितने से चुक गई. जबकि रूस ने इसबार स्वर्ण पर कब्जा जमाया.

बता दें की मंगलवार को एरिएके जिम्नास्टिक सेंटर में अभ्यास करते वक्त बाइल्स अस्वस्थ महसूस कर रही थी. फाइनल से पहले ही वह अपने कोच के साथ सेंटर से बाहर चली गई और फिर वापस नहीं लौटी. बाद में उनके बाहर होने की खबर की पुष्टि हुई.

बता दें कि सिमोन बाइल्स पांच वर्ल्ड ऑल-अराउंड खिताब जीतने वाली एकमात्र महिला हैं. उनके नाम 30 विश्व और ओलंपिक पदक हैं, इसमें 19 वर्ल्ड खिताब और चार ओलंपिक स्वर्ण शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सन्यास के बाद भारतीय रेट्रो जर्सी में नज़र आये महेन्द्र सिंह धोनी, फराह खान ने इंस्टाग्राम पर सांझा की तस्वीर

Tags

Share this story