Tokyo Olympics: भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका, स्टार बॉक्सर और वर्ल्ड नंबर 1 अमित पंघाल पहले मैच में हारकर ओलम्पिक से बाहर

 
Tokyo Olympics: भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका, स्टार बॉक्सर और वर्ल्ड नंबर 1 अमित पंघाल पहले मैच में हारकर ओलम्पिक से बाहर

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलम्पिक के नौवे दिन भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बॉक्सर और वर्ल्ड नंबर 1 अमित पंघाल पहले ही मैच में हारकर टोक्यो ओलम्पिक से बाहर हो गए हैं. उन्हें राउंड ऑफ 16 में कोलंबिया के खिलाड़ी ने हराया. बॉक्सिंग के (48-52किग्रा) फ्लाईवेट स्पर्धा में भारतीय स्टार बॉक्सर को रियो के सिल्वर मेडलिस्ट हर्ने मार्टिनेज के हाथों 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी है.

राउंड ऑफ 16 के बाउट में पंघाल ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले राउंड को अपने नाम किया. लेकिन, फिर अगले दोनों राउंड में वह अपनी लय भटक गए. जहाँ पहले राउंड में उनके ताबड़तोड़ मुक्कों ने उन्हें अंक दिलवाया, वही अगले दोनों राउंड में अमित रिंग में ज्यादा ही रक्षात्मक दिखें. यही कोलम्बियाई बॉक्सर ने फायदा उठाया और अमित पर आक्रमण तेज कर दी. जिसके बाद अगले दोनों राउंड मार्टिनेज ने अपने नाम कर लिए.

WhatsApp Group Join Now

इस हार के साथ ही भारत के लिए मेडल के सबसे बड़े दावेदार अमित पंघाल बाहर हो गए. अपने पहले ओलम्पिक में भाग ले रहे अमित का सफ़र प्री क्वार्टर में ही थम गया.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: इंडियन हॉकी में वंदना का बड़ा कारनामा, 37 साल बाद ओलंपिक में हैट्रिक गोल दागने वाली बनीं पहली भारतीय

Tags

Share this story