LPL 2022: दुखद! बीच सिर पर लगी गेंद, गंभीर हालत में स्ट्रेचर पर पहुंचा अस्पताल, देखें खतरनाक वीडियो

 
LPL 2022: दुखद! बीच सिर पर लगी गेंद, गंभीर हालत में स्ट्रेचर पर पहुंचा अस्पताल, देखें खतरनाक वीडियो

LPL 2022: क्रिकेट के मैदान से कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. जिन्हें देख इंसान की रूह कांप जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक खिलाड़ी के साथ ऐसी अप्रिय घटना घटित होती हुई देखी जा सकती है. जिसे देख फैंस का दिल एक दम टूट गया. इस वीडियो में खिलाड़ी के सिर पर गेंद सीधा जाकर लगती हुई नजर आ रही है.

ये वीडियो श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) का है. जहां सोमवार को गॉल ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कंस के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे कुछ देर के लिए खिलाड़ियों और फैंस की सांसे थम गईं.

कीपर के सिर पर लगी गेंद

इस मैच में कैंडी फाल्कंस के विकेट कीपर आजम खान के साथ एक दुखद घटना हुई. जहां विकेट कीपिंग करते वक्त एक गेंद सीधा उनके सिर में जाकर लग गई. चोट ज्यादा थी चलते मैच से आजम को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. इस घटना ने क्रिकेट जगत में एक बार फिर खलबली मचा दी है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे हुआ हादसा

गॉल ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कंस के बीच चल रहे मैच के 16वें ओवर में नुवान प्रदीप गेंदबाजी कर रहे थे. उसी वक्त नुवान के ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप से बाहर निकलते हुए एक टप्पा खाकर सीधे आजम खान के सिर पर लगी. आजम खान ने कीपिंग करते वक्त हेलमेट भी नहीं लगाया था. इस घटना के तुरंत बाद आजम खान दर्द में नजर आए.

https://twitter.com/hassam_sajjad/status/1602291465408872449?s=20&t=q6RC4m1CKxK0-Mvxdtvu2w

स्ट्रेचर पर गए बाहर

इस हादसे के बाद आजम खान को तुरंत ही स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. कैंडी फाल्कंस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आजम खान अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. आजम अब 24 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story