U-19 World Cup 2023: पीएम मोदी और अमित शाह समेत इन स्टार्स ने बेटियों को विश्व विजेता बनने पर कुछ यूं दी बधाई, देखें

 
U-19 World Cup 2023: पीएम मोदी और अमित शाह समेत इन स्टार्स ने बेटियों को विश्व विजेता बनने पर कुछ यूं दी बधाई, देखें

U-19 World Cup 2023: भारत की बेटियों ने 2023 की शुरूआत में ही देश को बड़ा तोहफा दे दिया है. उन्होंने अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप (under 19 women world cup 2023) के फाइनल में 7 विकेट से विजय प्राप्त करते हुए टीम को विश्व चैंपियन बना दिया है. साउथ अफ्रीका में खेले गए वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम कर लिया.

भारत की टीम ने फाइनल मैच में पहले इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर ऑल आउट कर दिया. जिसके बाद 69 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 14वें ओवर में हासिल कर लिया. जिसके बाद भारत की बेटियों को जोश देखते ही बना रहा था. पूरी टीम तिरंगे के साथ जीत का जश्न मनाती हुई मैदान पर नजर आई.

WhatsApp Group Join Now

पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई

इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को जमकर बधाई दी. भारत की टीम को इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं मिलीं हैं.

पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा, विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई, उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

https://twitter.com/narendramodi/status/1619707207049953280?s=20&t=WptabsfWOX6D_l4hQ7OMpw

अमित शाह ने बेटियों की शुभकामनाएं

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, भारत की बेटियों ने पहला महिला अंडर 19 विश्व कप उठाकर भव्य इतिहास रचा. आपने पूरी श्रृंखला में शानदार ऊर्जा और जुनून दिखाया है. भारत को आप पर गर्व है. आपकी जीत भारत की लाखों युवा लड़कियों के सपनों को पंख देती है.

https://twitter.com/AmitShah/status/1619701392549220360?s=20&t=WptabsfWOX6D_l4hQ7OMpw

भारत के कप्तान रोहित ने दी बधाई

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. देश को गौरवान्वित करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

https://twitter.com/ImRo45/status/1619701430570590208?s=20&t=peqPIzJIg7GtZU251Tk3vQ

विराट का टीम के लिए खास मैसेज

इसके साथ ही भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियंस, क्या खास पल है, लड़कियों को जीत की बधाई.

https://twitter.com/imVkohli/status/1619711687795544064?s=20&t=-pYwP-4KGuMGBuG8Js_1yw

मैच का पूरा हाल - U-19 World Cup 2023

इस मैच में इंग्लैंड की टीम से भारत को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारत की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इस मैच में भारत के लिए गोंगड़ी त्रिशा और सौम्या तिवारी ने 24-24 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में भारत के लिए अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने 2-2 विकेट लिए हैं. एक-एक विकेट मन्नत कश्यप और शेफाली वर्मा को मिला है.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1619720241013202947?s=20&t=Rrw3O5IFptxi01GK3M3kqg

टूर्नामेंट से भारत को मिले तीन बड़े खिलाड़ी

  • इस टूर्नामेंट में श्वेता शेरावत ने टीम इंडिया के लिए 297 रन बनाए.
  • कप्तान शेफाली वर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए 172 रन बनाए हैं.
  • टिटास साधू ने फाइनल मैच में 6 रन पर 2 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings- मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा

Tags

Share this story