U19 World Cup: इंग्लैंड को पटखनी दे इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया, कल पोटचेफस्ट्रूम में होगा फाइनल मुकाबला

 
U19 World Cup: इंग्लैंड को पटखनी दे इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया, कल पोटचेफस्ट्रूम में होगा फाइनल मुकाबला

U19 World Cup Final: शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास रचने से बस एक कदम की दूरी पर खड़ी है. भारत की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को मात दे पहली बार खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर- 19 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि भारत की किसी भी महिला टीम ने अभी तक कोई भी विश्व कप नहीं जीता है. शेफाली की कप्तानी में टीम अगर ये काम करने में सफल रहती है तो ये महिला वर्ग में देश का पहला विश्व कप होगा.

https://twitter.com/ICC/status/1619281688919416833?s=20&t=KaKnE1x_2TBdIDAbc_fTjQ

3 बार फाइनल में पहुंची है भारतीय टीम

सीनियर टीम तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन एक भी बार फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी. 2005 में भारत को आस्ट्रेलिया से 98 रन से, 2017 में इंग्लैंड से नौ रन से. इन दोनों समय टीम की कप्तान मिताली राज थी. 2020 फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से हार मिली.

WhatsApp Group Join Now

इतिहास रचना चाहेंगी शैफाली (U19 World Cup)

शनिवार को 19 वर्ष की हुई शेफाली ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, हां, बहुत फाइनल्स खेले हैं. मैदान पर जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाना अहम है. मैंने साथी खिलाड़ियों से भी कहा है कि तनाव मत लो, बस अपना शत प्रतिशत दो, यह मत सोचो कि यह फाइनल है. बस खुद पर भरोसा रखो.रोहतक की युवा खिलाड़ी दो विश्व कप के अलावा पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता टीम का भी हिस्सा थीं. और अब वह इस मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहतीं.

https://twitter.com/ICC/status/1619319451580604418?s=20&t=BOvVaqI_bKaIRy_R18HoKA

फाइनल मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं.

भारत: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, गोंगडी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, ऋचा घोष, ऋषिता बसु, टिटास साधु, मन्नत कश्यप, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव, शबनम, फलक नाज और यशश्री सोपधंधी.

इंग्लैंड: ग्रेस स्क्रिवेंस, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर्स, जोसी ग्रोव्स, लिबर्टी हीप, नियाम हालैंड, रेयाना मैकडोनाल्ड-गे, एम्मा मार्लोव, चारिस पावले, डेविना पेरिन, लिजी स्कॉट, सेरेन स्मेल, सोफिया स्मेल, एलेक्सा स्टोनहाउस और मैडी वार्ड.

ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings- मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा

Tags

Share this story