UAE vs NED: रोमांचक मैच में नीदरलैंड को मिली जीत, अंतिम ओवर में संयुक्त अरब अमीरात को हराया

 
UAE vs NED: रोमांचक मैच में नीदरलैंड को मिली जीत, अंतिम ओवर में संयुक्त अरब अमीरात को हराया

UAE vs NED: ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट का क्वालिफायर राउंड शुरू हो चुका है। दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और यूएई के बीच है. दोनों टीमें यह मैच जीतकर सुपर 12 के लिए अपनी राह आसान करना चाहेंगी. यूएई नेइस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए हैं.जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.आपको बता दें कि नीदरलैंड इंग्‍लैंड जैसी टीम को भी पहले मात दे चुकी है.

https://twitter.com/ICC/status/1581609603661537283?s=20&t=oVAlIuOigsluPTBLn5bt9Q

ऐसा रहा UAE vs NED मैच का हाल

नामीबिया के हाथों श्रीलंका की हार के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के पहले दिन दूसरा मुकाबला आज जीलांग के साइमंंड्स स्‍टेडियम में ही यूएई और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए हैं. मोहम्‍मद वसीम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. नीदरलैंड के बस दी लीडी ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए।जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम ने 20वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1581580633423454209?s=20&t=doCmcLepq91Odb8m5oChww

आखिरी ओवर में बनाने थे 6 रन

नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 14वें ओवर तक में 76 रनों के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स और टिम प्रिंगल ने 27 रनों की उपयोगी साझेदारी कर नीदरलैंड को जीत के करीब ला दिया. आखिरी ओवर में डच टीम को जीतने के लिए 6 रन बनाने थे जिसे उसने पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया.

नीदरलैंड की ओर से मैक्स ओडॉड ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली. वहीं कॉलिन एकरमैन ने 17 और स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली. टिम प्रिंगल ने 15 रन बनाए. यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

आयन खान बने सबसे युवा खिलाड़ी

अयान खान टी-20 वर्ल्ड कप में मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. ऐसा कर अयान ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आमिर ने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप मैच 17 साल 170 दिन की उम्र में खेला था. वहीं यूएई के अयान ने अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप मैच 16 साल 335 दिन की उम्र में खेला है. यानि अयान ने आमिर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को 13 साल बाद तोड़ दिया है. इसके अलावा अयान टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं.

https://twitter.com/omareziz/status/1581584299115319300?s=20&t=doCmcLepq91Odb8m5oChww

टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी:

16 साल 335 दिन – 2022,  अयान अफजल खान, यूएई
17 साल 55 दिन – 2009,  मोहम्मद अमीर, पाकिस्तान
17 साल 170 दिन – 2016, राशिद खान, अफगानिस्तान
17 साल 196 दिन – 2009, अहमद शहजाद, पाकिस्तान
17 साल  282 दिन – 2010, जॉर्ज डॉकरेल, आयरलैंड

श्रीलंकाई टीम हुई उलटफेर का शिकार

इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां श्रीलंकाई टीम को नामीबिया के खिलाफ 55 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 163 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में एशिया कप की मौजूदा चैम्पियन के बैटर्स फेल साबित हुए और 108 के स्कोर पर पूरी टीम चलती बनी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story