{"vars":{"id": "109282:4689"}}

UEFA Euro 2020: डेनमार्क और ऑस्ट्रिया ने रचा इतिहास, अंतिम 16 में किया प्रवेश, नंबर 1 बेल्जियम भी आगे बढ़ी

 

UEFA Euro 2020: यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) में डेनमार्क की टीम ने एक बड़ा इतिहास रचा है. यूरोप की सबसे बड़ी चैंपियनशिप में डेनमार्क 17 साल बाद अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रहा है. लगातार 2 हार से उबरते हुए डेनिश टीम ने मंगलवार को रूस के खिलाफ न केवल मैच जीता बल्कि 2004 के बाद यूरो में अपनी छाप छोड़ी है.

ग्रुप बी के मैच में डेनमार्क ने रूस जैसी बड़ी टीम को एकतरफा मैच में 4-1 से रौंद दिया. मैच के अंतिम 44 मिनट के अन्दर डेनिश टीम ने 4 गोल दागते हुए रूस को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. रूस की तरफ से एकमात्र गोल आर्टेम डेजुबा ने 70 वें मिनट में पेनल्‍टी स्‍पॉट से किया.

बता दें कि नौ दिन पहले पर्किन स्टेडियम के ग्राउंड पर ही डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिक्सन को दिल का दौरा पड़ने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. एरिक्‍सन को गंवाने के बाद डेनमार्क की टीम ने टूर्नामेंट के आखिरी घरेलू मैच में जीत दर्ज करके फैंस को जश्‍न मनाने का मौका दिया है.

शनिवार को वेल्स से भिड़ेगा डेनमार्क

दो हार के बाद मिली एक जीत से डेनिश खिलाड़ियों का मनोबल जरुर बढ़ा होगा, जिससे शनिवार को अंतिम 16 में वेल्स से भिड़ने के लिए वह अलग जोश में आएँगे. रूस के खिलाफ डेनमार्क के लिए मिकेल डैम्सगार्ड (38वें मिनट), यूसुफ पॉल्सेन (59वें मिनट), क्रिसटेनसेन (79वें मिनट) और जोआकिम (82वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

ऑस्ट्रिया ने रचा इतिहास

उधर डेनमार्क के अलावा ऑस्ट्रिया ने भी स्वर्णिम इतिहास दर्ज कर लिया. कल हुए ग्रुप सी के मुकाबले में ऑस्ट्रिया ने यूक्रेन को 1-0 से हराया और यूरो के इतिहास में पहली बार अंतिम 16 का टिकट कटाया. इस मैच के हाफ टाइम के पहले ही ऑस्ट्रियन मिडफील्डर क्रिस्टोफ ने गोल दागा जो अंत तक निर्णायक साबित हुआ.

बेल्जियम ने पूरी की जीत की हैट्रिक

वही यूरो 2020 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बेल्जियम ने कल टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की. दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम ने फिनलैंड को 2-0 से हराकर यह कारनामा किया. इस यूरो सीजन में बेल्जियम की टीम इटली और नीदरलैंड के बाद लगातार तीन मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी है.

सेंट पिट्सबर्ग में खेले गए ग्रुप बी मैच में बेल्जियम के स्टार रोमेलू लुकाकू ने 81वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया. लुकाकू का यह टूर्नामेंट का तीसरा गोल भी रहा. वही 74 वें मिनट में ही नंबर 1 टीम को बढ़त मिल गई जब सेंटर बैक थॉमस वर्मलीन के एक आक्रामक हैडर का फिनलैंड के गोलकीपर लुकास राडेकी बचाव करने में असफल रहें

जहाँ बेल्जियम ने ग्रुप टॉप किया वही किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहा फिनलैंड ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहा.

एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने नॉर्थ मैसेडोनिया पर 3-0 से जीत दर्ज की. इसी के साथ नीदरलैंड तीन यूरो चैंपियनशिप में ग्रुप स्‍टेज में सभी तीनों मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

ये भी पढ़ें: Copa America 2021 - अर्जेंटीना और चिली ने किया अंतिम 8 में प्रवेश, उरुग्वे ने किया निराश