{"vars":{"id": "109282:4689"}}

UEFA Euro 2020: इटली ने लगाई जीत की हैट्रिक, वेल्स के साथ किया अंतिम 16 में प्रवेश

 

UEFA Euro 2020: यूरोप की सबसे बड़ी चैंपियनशिप यूरो कप 2020 (Euro 2020) में इटली का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार को ग्रुप A में वेल्स को 1-0 से पराजित कर इटली ने जीत की हैट्रिक लगाई. पहले ही अंतिम 16 में पहुँच चुकी इटली ने रोम के स्टेडियो ओलंपिको स्टेडियम में हुए इस मैच को जीतकर ग्रुप टॉप किया. हालाँकि हार के बावजूद गेरेथ बेल की टीम वेल्स भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही.

मैच का एकमात्र गोल माटेयो पेसिना ने खेल के 39वें मिनट में दागा. बता दें कि यूरो में धमाकेदार अंदाज में खेल रही इटली ने लगातार 11 वें मुकाबले को जीता है.

इसे भी पढ़ें: Ronaldo Coca-Cola विवाद पर Amul और Fevicol ने सेंके हाथ, ऐसे लिए मज़े

रफायल टोलोई, बर्नरडेस्की, एंड्रिया बेलोटी जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी यह टीम पिछले 30 मैचों से अजेय है. उन्होंने सर्वाधिक मैचों में अजेय रहने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की. वेल्स के खिलाफ इस टीम ने आठ बदलाव किए थे.

इसे भी पढ़ें: Paul Pogba ने अपनाई Ronaldo की राह ,कॉन्फ्रेंस के बीच से हटाई बियर की बोतल

दूसरी तरफ वेल्स की टीम को आखिरी 35 मिनट में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. टूर्नामेंट में एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ वेल्स ने कुल 4 अंकों के साथ ग्रुप A में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम 16 में प्रवेश किया. हालांकि स्विट्जरलैंड के भी चार ही अंक रहे लेकिन गोल अंतर के आधार पर वेल्स आगे बढ़ने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo ने इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोवर्स पा कर रचा इतिहास