Umesh Yadav को लेकर कोच का बड़ा खुलासा, कहा इन खिलाड़ियो के चलते होते थे टीम से ड्रॉप

 
Umesh Yadav को लेकर कोच का बड़ा खुलासा, कहा इन खिलाड़ियो के चलते होते थे टीम से ड्रॉप

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. जिसने उमेश के टीम इंडिया में रहने से जुड़ी एक सच्चाई सबके सामने ला दी है. दरअसल उमेश यादव इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं. उनको 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनित किया गया था. जहां उमेश को पहले 2 मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली था. जिसके बाद उनको रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में मौका दिया. जिसके बाद इंदौर टेस्ट मैच में उमेश यादव वे तहलका मचा दिया था. उमेश इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने.

इंदौरा में उमेश का दमदार प्रदर्शन

इस मैच में उमेश यादव ने भारत के लिए पहली पारी में बल्ले से भी कमाल दिखाया था. उन्होंने . उन्होंने आते ही आक्रामक तेवर दिखा दिए. उमेश ने 14 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 17 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.77 का रहा. इसके बाद पहली पारी में उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर आउट भी किया.

WhatsApp Group Join Now

अरुन ने खोले वड़े राज

उमेश को लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि फिट ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उमेश को शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद बाहर रहना पड़ा था.

भरत ने कहा कि उमेश को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में शामिल नहीं किया जा रहा था. उस समय वो मेरे पास आते और कहते- तुमने मुझे क्यों ड्रॉप किया? मेरी क्या गलती है, मैंने क्या गलत किया है?. उमेश शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें लगातार ड्रॉप किया जा रहा था.

अरुण ने आगे कहा कि, कभी-कभी उमेश इतना क्रोधित हो जाता कि एक दिन के लिए मुझसे बात नहीं करता, लेकिन फिर वह मेरे पास आता और कहता कि मैं समझता हूं. उमेश काफी शानदार थे. वह एक आदर्श टीम मैन हैं.

Umesh Yadav को लेकर कोच का बड़ा खुलासा, कहा इन खिलाड़ियो के चलते होते थे टीम से ड्रॉप
image cradit - bcci twitter

टीम इंडिया के लिए एक समय मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज थे. जबकि हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में काम कर रहे थे. ऐसे में उमेश की शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं बनती थी. जिसके चलते उन्हें हमेशा टीम इंडिया से ड्रॉप होना पड़ता था. अब देखना दिलचस्प होगा कि उमेश को चौथे मैच में टीम में जगह मिलेगी या उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story