IND vs SL: गेंद है या गोली भाई! उमरान ने तेज रफ्तार से बल्लेबाज को दिखाए दिन में तारे, पलक झपकते ही कर दिया खेला, देखें वीडियो

 
IND vs SL: गेंद है या गोली भाई! उमरान ने तेज रफ्तार से बल्लेबाज को दिखाए दिन में तारे, पलक झपकते ही कर दिया खेला, देखें वीडियो

IND vs SL: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को (UMRAN MALIK) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में गेंद से तबाही मचा दी. इस मैच में उमरान 155 की रफ्तार से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदों से ना रन बनाने का मौका दिया और ना ही हाथ खोलने का मौका दिया. उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

उमरान मलिक ने फेंकी सबसे तेज गेंद

इस मैच के उमरान पारी का 17वां ओवर डालने आए. तब उमरान ने ओवर की चौथी गेंद 155 की रफ्तार से डाली. ये इस मैच की सबसे तेज गेंद थी. इस गेंद पर उमरान ने श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका का शिकार किया. इस गेंद पर शनाका ने चौका मारने की कोशिश की लेकिन वह प्वाइँट पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही शनाका को पवेलियन की राह देखनी पड़ी थी. इस मैच में शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SarthakRajput02/status/1610318672257781763?s=20&t=oT053xAK6w5u_F8PnJL8Ag

उमरान ने लिए 2 विकेट

इस मैच में उमरान ने अपने चार ओवरों मे 27 रन देकर 2 विकेट लिए. शनाका के अलावा उमरान ने चरित असलंका को 12 रन पर आउट किया. उमरान ने 8वें ओवर की पांचवी गेंद असलंका को डाली. असलंका ने तेज गति की गेंद पर हवाई शॉट खेला. जिसके बाद ईशान ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए शानदार कैच लपक लिया है.

https://twitter.com/RahulBhapkar5/status/1610310823553171457?s=20&t=2CcvwAo8Vm-Q9RhoZTHDEA

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत की टीम 2 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इस मैच में भारत के लिए पहले ईशान किशन ने 37, अक्षर पटेल ने 31 और दीपक हुड्डा ने 4 छक्के और 1 चौके साथ 41 रन बनाए. फिर गेंद से शिवम मावी ने 4 हर्षल पटेल 2 और उमरान मलिक ने भी 2 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story