Unbreakable Records of Cricket: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन हैरतकअंगेज रिकॉर्ड बनते रहते हैं. क्रिकेट का इतिहास भी करीब 500 साल पुराना है. इन दिनों क्रिकेट टेस्ट, वनडे और टी20 समेत तीन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. जिसने क्रिकेट खेलने से लेकर क्रिकेट देखने तक के सारे मायने चेंज कर दिए. समय के साथ क्रिकेट के खिल में सरलता की जगह आक्रमकता ने ले ली. तो वहीं अब फैंस भी टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा धूम-धड़ाके वाले वाइट बॉल क्रिकेट के ज्यादा देखना पसंद करते हैं.आज कल आए दिन यहां कोई ना कोई इतिहास लिखा जा रहा है. लेकिन इस खेल में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं. जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
1 – नाइट वॉचमैन का कमाल
क्रिकेट के मैदान पर साल 2006 में ऐसा रिकॉर्ड बना जो आत तक नहीं टूटा है. और इसके टूटने की कोई उम्मीद भी नहीं है. दरअसल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने नाइट वॉचमैन के तौर पर मैदान पर खेलने के लिए उतरे. जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी बनाई. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी नाइट वॉचमैन 201 रनों की पारी खेली.
2 – एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम लेकर के नाम दर्ज हैं. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो ना आज तक कभी टूटा है ना ही टूटेगा. जिम ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट लिए थे. एक टेस्ट में 20 विकेट ही होती हैं जिसमें से इस गेंदबाज ने 19 विकेट झटक डाले.
Unbreakable Records of Cricket
3 – वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही लगता है. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में 264 रनों की पारी खेली थी. रोहित का ये बड़ा स्कोर किसी टीम के स्कोर से भी ज्यादा था. इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी बल्लेबाजी नहीं तोड़ पाया है. रोहित इस फॉर्मेट में तीन डबल सेंचुरी ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
4 – मुथैया मुरलीधरन के विकेटों का रिकॉर्ड
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ पाना काफी मुश्किल हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. इस रिकॉर्ड को छू पाना वर्तमान क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हैं. इसके अलावा मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में भी 502 विकेट हासिल किए हैं. वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज है.
- मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 1334 विकेट झटके हैं.
- उन्होंने विदेशी पिचों पर 60 मैचों में 307 विकेट अपने नाम किए हैं.
- मुरलीधरन ने घरेलू पिच पर 73 मौचों में 493 विकेट चटकाए हैंय
- उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 रन देकर 9 विकेट लिए थे.
5 – ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम से हर कोई खौफ खाता था. ऐसे में उनके नाम कई ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिनके पास पहुंच पाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हैं. जिसमें से एक लारा की 400 रन की पारी है. जिसके पास आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा है.
बता दें कि साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में 582 गेंदों पर 400 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान लारा ने 43 चौके और 4 छक्के भी लगाए. जिसके बाद से अबत कर किसी भी बल्लेबाजी ने किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर ये रिकॉर्ड नहीं छुआ है.
- लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन बनाए हैं.
- उन्होंने 299 वनडे मैचों में 10,405 रन बनाए हैं.
- लारा के नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक हैं.
ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड