Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी सुर्खियों में बनी हुईं हैं. उर्वशी के साथ साथ उनकी मां मीरा रौतेला भी अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गई हैं. उन्होंने अपने इस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है.
उर्वशी की मां मीरा ने किया पोस्ट
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर किए हैं. जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ गईं हैं. इन फोटो में एक फोट मुंबई के उस अस्पताल का है जहां पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भर्ती है. और दूसरा फोटो में उर्वशी की मां किसी मंदिर के बाहर खड़े होकर पोज दे रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, सब कुछ ठीक हो जाएगा बेटा, चिंता मत करो @urvashirautela.
उर्वशी को है किस बात की चिंता
इन दोनों फोटो के बाद उर्वशी की मां का ये पोस्ट लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. जहां एक तरफ वो मुबई के कोकिलाबेन अस्पताल का फोटो शेयर कर रही हैं तो वहीं एक में मंदिर के बाहर पोज देती हुई नजर आ रही है. इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उन्हें आढ़े हाथों ले लिया.
इस पोस्ट के बाद अब फैंस सोच रहे हैं कि उर्वशी को किस चीज की चिंता है जो उनकी मां उस अस्पताल की फोटो शेयर कर उन्हें ये कर रहीं हैं कि चिंता मत कर सब ठीक होगा. जहां पर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है.
फैंस ने गुस्से में पूछा क्या ड्रामा है
इस पोस्ट के बाद से ही पंत के फैंस भड़क गए है. उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए ये भी लिख दिया कि ये क्या ड्रामा है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, व्हाट्सएप या कॉल करके भी ये बात बताई जा सकती है. जिसके जबाव नें मीरा रौतेला लिखती हैं- मेरी मेडिकल रिपोर्ट्स, उर्वशी रौतेला विशाखापट्टनम में है. ऐसे में यूजर ने लिखा, क्या मजाक बना रखा है. इस तरह से ये पोस्ट विवादित हो गया है.
आपको बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.उसी वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चला. अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा. मुंबई में पंत का लिगामेंट सर्जरी होगी.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो