Video: पाकिस्तान के इस गेंदबाज की बॉल पर “किंग कोहली” का दनदनाता छक्का, देखें वीडियो

 
Video: पाकिस्तान के इस गेंदबाज की बॉल पर “किंग कोहली” का दनदनाता छक्का, देखें वीडियो

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच पूरी दुनिया में बहुत उत्साह के साथ देखा जाता हैं, उसमें भी मैच अगर वर्ल्डकप का हो तो यह उत्साह रोमांच में बदल जाता हैं। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर जीत की तरफ बढ़ती हुई टीम अंत में हार जाती हैं और हारती हुई टीम अचानक हार को जीत में तब्दील कर देती हैं। इसलिए क्रिकेट में किसी भी भविष्यवाणी को अंतिम सच नहीं माना जा सकता।

लेकिन कुछ मैच ऐसे होते है रोमांच में बदल जाते हैं और क्रिकेट के मैदान पर मौजूद दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था टी-20 विश्वकप साल 2021 में जब इंडिया- पाकिस्तान का मैच था। इस मैच में टीम इंडिया बहुत ख़राब स्तिथि में थी, वह शुरू में ही अपने 2 अहम बल्लेबाजो का विकेट खो चुकी थी। जिससे विराट कोहली पर कप्तान के साथ साथ एल बल्लेबाज़ के रूप में भी दबाव था।

WhatsApp Group Join Now
Video: पाकिस्तान के इस गेंदबाज की बॉल पर “किंग कोहली” का दनदनाता छक्का, देखें वीडियो
Source- Twitter

लेकिन किंग कोहली प्रेशर में बहुत ज़्यादा निखर कर खेलते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ जब विराट पर पूरी टीम का दबाव आ गया था। दरअसल 4थे ओवर की चौथी गेंद थी, और विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करने आए शाहीन अफ़रीदी टीम इंडिया के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हो रहे थे उन्होंने दोनो भारतीय ओपनर को आउट कर दिया था।

4.4 ओवर में शाहीन अफ़रीदी ने लेग साइड में गुड लैंथ गेंद डाली थी और विराट कोहली रूम बना कर इस गेंद पर करारा प्रहार किया। जिससे गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चली गई, गेंद फ़ैकने के बाद शाहीन अफ़रीदी की नज़रे बॉल पर थी। अंपायर भी इस शॉट के बाद बॉल को जाते देखने से खुद को रोक नहीं पाए।

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1490990564237799424?s=20&t=CNb_Kz3ii2huNNWmm5OG7g

विराट उस समय 13 गेंदो पर 8 रन बना कर खेल रहे थे, और टीम इंडिया बेहद ख़राब स्तिथी में थी। भारतीय टीम इस मैच में पाकिस्तान से हार गयी थी और फिर अंत में वर्ल्ड कप से बाहर भी हो गई थी। टीम इंडिया का स्कोर 23 रन मात्र था और उसने अपने दोनो सलामी बल्लेबाज खो दिए थे। विराट के साथ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सूर्य कुमार यादव खेल रहे थे।

यह भी पढ़े: Video-टेस्ट मैच में बल्लेबाज को आउट करने के बाद गेंदबाज ने क्यों किया सलाम, देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/VSN-eZtCysA

Tags

Share this story