Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वीर ऐसे में पोस्ट के जरिए अपनी बात अपने चाहने वालों तक पहुंचाते हैं. वीर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी के चलते पिछले कुछ समय में WWE में वीर महान को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है.
वीर महान ने इस वार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को निरंतर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है. वीर महान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने वर्क आउट के समय की तस्वीर शेयक की है.
वीर महान ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, जब बात मेहनत की होती है तो ना करने के बहाने हजार होते हैं. कभी मेहनत करने के बहाने ढूंढ कर देखो आपकी अंतरात्मा आपको कभी निराश नहीं होने देगी। हर हर महादेव. इस पोस्ट के बाद ही वीर महान के लिए फैंस ने लाइक कमेंट और शेयर की झड़ी लगा दी.
Veer Mahaan
इस फोटो में वीर के बालों का लुक भी बदला हुआ आ रहा है. इस फोटो में वीर के बाल पहले जैसे खुले हुए नहीं हैं. बल्कि इस तस्वीर में उनके बाल गुथे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीर महान का ये लुक भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वीर के इस लुक को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वीर जल्द ही नए लुक में नजर आ सकते हैं.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड से लगभग 2 महीनों बाद वीर महान की रिंग में वापसी हुई है. वीर महान यहां तक कड़ी मेहनत करने की वजह से ही पहुंचे हैं. आज उनकी विश्व भर में पहचान हैं.
ये भी पढ़ें : Veer Mahaan ने दी ब्रॉक लैसनर और रोमन रैंस को खुली चेतावनी, वीडियो में देखें क्या कहा..