भारतीय सुपर स्टार Veer Mahaan ने पिछले कुछ महीनों में अपने बेहरीन खेल से ना सिर्फ इंडियन फैंस को अपना दीवाना बनाया है बल्कि विश्व भर में उनके नाम का डंका बज रहा है. ऐसे में वीर महान को एक बड़ा मौका मिला था जिसके तहत वो मनी इन द बैंक 2022 में अपनी जगह बना सकते थे लेकिन वीर महान को यहां उनकी डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो से दुश्मनी महंगी पड़ गई. इसीके साथ इस भारतीय सुपरस्टार का मनी इन द बैंक 2022 खेलने का सपना टूट गया.
इस मैच मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लैडर मैच में जगह पाने के लिए WWE सुपरस्टार के बीच बैटल रॉयल देखने को मिला. जिसमें काफी ज्यादा धमाका देखने को मिला. इस घामासान में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया. ये मैच अंत में रिडल (Riddle) ने जीता लिया.
इस मैच में भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) और शैंकी (Shanky) के साथ-साथ जिंदर महल ने भी इस मैच का हिस्सा लिया. ये सभी भारतीय सुपरस्टार लैडर मैच में जगह बनाने में नाकाम रहे. जिसके बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया.
Veer Mahaan
वीर का टूटा सपना
मैच की शुरुआत में वीर महान ने जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए अकीरा टोजावा और शेल्टन बेंजामिन को एलिमिनेट भी किया. जिसके बाद मुस्तफा अली ने वीर महान पर घातक अटैक किया और डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने वीर महान के ऊपर 619 मूव लगाते हुए एलिमिनेट कर दिया.

7 फुट लंबे भारतीय सुपरस्टार को मिला धोखा
भारतीय सुपरस्टार शैंकी ने मैच के समय आर ट्रुथ ने डांस करना शुरू कर दिया जो जिंदर महल को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने शैंकी के साथ मिलकर पहले आर ट्रुथ को एलिमिनेट कर दिया. जिसके बाद उन्होंने शैंकी को धोखा देते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया.
रिडल के हाथ लगी जीत
इस मैच के अंत में से पहेल जिंदर महल खुद भी इस मैच बाहर से हो गए. जिसके बाद आखिरी टाइम में यह मैच रिडल ने जीत लिया. उन्होंने एप्रैन पर द मिज को जबरदस्त RKO लगाते हुए एलिमिनेट कर दिया और लैडर मैच में अपनी जगह बना ली. इसी के साथ भारत के तीन सुपरस्टार्स के पास लैडर मैच में जगह बनाने का मौका था जो उन्होंने आसानी से गंवा दिया.
ये भी पढ़ें : WWE: Seth ने Riddle पर किया ऐसा घातक वार कि फैंस की आंख रह गईं फटी की फटी, आप भी देखें वीडियो