- विज्ञापन -
Home खेल Veer Mahaan की तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, देख फैंस बोले,...

Veer Mahaan की तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, देख फैंस बोले, आपने तो दिल लूट लिया..

Veer Mahaan
- विज्ञापन -

WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई को विश्व भर में खूब पंसद किया जाता है. भारत में पिछले कुछ वर्षों से वर्ल्ड रेस्लिंग इंटरटेनमेंट  (world wrestling entertainment) का क्रेज बढ़ा है. भारतीयों के लिए आज कल डब्ल्यूडब्ल्यूई में वीर महान  (Veer Mahaan) के लिए जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. वीर महान का लुक भी काफी जुदा है.

वीर महान रिंग में माथे पर त्रिपुंड. गले में रुद्राक्ष की माला और बाजू पर श्रीराम का नाम वाला लुक सभी को काफी आकर्षित करता है लेकिन क्या आप जानते हैं वीर महान रिंग के बाहर अपने आप को कैसे रखते हैं. उनका आम जिंदगी में लुक कैसा हैं.

रिंग के बाहर इस सुपरस्टार का लुक एकदम जुदा है. उनकी गजब की हेयर स्टाइल और उनके कोर्ट पैंट पहने हुआ लुक, जींस और टी-शर्ट में कहर बरपाता हुआ लुक, स्टाइलिस और लग्जरियस गाड़ियां में सबको लुभाने वाला लुक भी काफी फेमस है. वीर महान के इस लुक को देखकर कई हसीनाएं उनको अपने सपनों का राजकुमार भी बनाना चाहती हैं.

वीर महान के इस लुक को देखरक अच्चे-अच्छे उनकी और आकर्षित हो जाते हैं. वीर महान के सफर की ये कहानी काफी मुश्किलों से भरी हुई रही है. उनके यहां तक के सफर में कई उतार चढ़ाव आए हैं. जिसके बाद जाकर अब कहीं उन्हें सफलता का ये मुकाम हासिल हुआ है.

ये भी पढ़ें : WWE: Veer Mahaan के नाम का चारों-ओर मच रहा हैं डंका, अब तक इन 4 खिलाड़ियों को सेकेंड्स में चटा चुके हैं धूल

- विज्ञापन -