Veer Mahan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahan) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वीर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी के चलते पिछले कुछ समय में WWE में वीर महान को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. क्योंकि वीर पोस्ट के जरिए अपनी बात अपने चाहने वालों तक पहुंचाते हैं. इस बार वीर ने अपने पोस्क के जारिए अपनी तागत का प्रदर्शन किया है. वीर जिम में नजर आ रहे हैं जहां वो अपनी तागत का नमूना दिखा रहे हैं.
वीर महान ने इस वार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को अपने नए लुक की झलक दिखाई है. इसके साथ ही वीर महान इन तस्वीरों के जारिए अपने आने वाले प्लान्स को लेकर भी फैंस को संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं. वीर का ये पास्ट देखने के बाद कुछ लोग तो ये भी कयाश लगा रहे हैं कि वीर इस लुक के साथ wwe में नए रुप में वापसी करने वाले हैं.

वीर महान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जब दिन, सब कुछ पैरों से शुरू और खत्म होता है. ताकत, स्वस्थ अंगों और मूर्खों पर ड्रॉपकिक के लिए बढ़िया. इसके बाद वीर का ये मैसेज पढ़कर उनके फैंस उनकी नए रुप में वापसी के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
Veer Mahan
वीर महान ने पिछले हफ्ते रॉ में धमाकेदार वापसी की थी. जिसके बाद अब उन्होंने अपने लुक में बदलाव भी कर लिया. वीर एक अलग हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं. वीर को इस नए गेटअप में देख फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पाए. इस अफ्रीकन लुक में वीर गजब ढाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Veer Mahaan को लेकर भारतीय फैंस को सताया डर, लग रही है इस बड़ी अनहोनी का आशंका