Suryakumar Yadav के खौफ से थर्राए विश्वभर के खिलाड़ी, कहा गेंदबाज बचकर जाएं तो कहां जाएं...

 
Suryakumar Yadav के खौफ से थर्राए विश्वभर के खिलाड़ी, कहा गेंदबाज बचकर जाएं तो कहां जाएं...

सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जिस तरह इस टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. उससे उन्होंने विश्व के बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है. सूर्या नें जिस प्रकार  भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए सुपर 12 के अंतिम मैच में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. उसके बाद विश्व भर में उनकी तारीफें हो रहीं हैं. जहां साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और पाकिस्तान के पूर्व धरधार गेंदबाज वसीम अकरम ने सूर्या के बारे में खुलकर बात की है.

एबी डी विलियर्स ने सूर्या को बोली बड़ी बात

एबी डी विलियर्स ने सूर्याकुमार यादव के लिए ट्विट करते हुए लिखा है कि तुम बहुत जल्दी वहां पहुंच रहे हो यार, तुमने शानदार खेल दिखाया. बता दें कि सूर्या ने इस मैच में सूर्या ने 23 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के मारे. सूर्या यहीं नहीं रूके और उन्होंने पारी की आखिरी दो गेंदो पर 1 चौके और 1 छ्क्का ठोक 10 रन बनाए. इस पारी में सूर्या ने 25 गेंदों 61 रन बनाए. जहां उन्होने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.इस पारी के आखिरी ओवर में सूर्या ने जमकर छक्के चौके कूटे.

WhatsApp Group Join Now
Suryakumar Yadav के खौफ से थर्राए विश्वभर के खिलाड़ी, कहा गेंदबाज बचकर जाएं तो कहां जाएं...

अकरम ने सूर्या को बताया दूसरे ग्रह का प्राणी

सूर्या के इस धमाकेदार खेल के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी सूर्या की जमकर तारीप की है. उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि वे किसी दूसरे ग्रह से हैं. वो हर किसी से अलग हैं। जितने रन उन्होंने बनाए हैं और ना सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ वे जब भी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं उन्हें देखकर आनंद आ जाता हैं.

वकार ने गेंदबाजों का किया निराश

जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्या ने जिस तरह ऑफ स्टंप की और आती यॉर्कर लेंथ गेंदों को थर्डमैन पर छक्के मारे हैं. उसे देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस भी सूर्या के फैन बन गए. उन्होंने कहा कि, सूर्या की बल्लेबाजी से बचकर आखिर गेंदबाज जाए तो जाए कहां जाएं. वो हर जगह मारते हैं. आप सूर्या के खिलाफ आप खासकर टी-20 में प्लानिंग नहीं कर सकते है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

 

Tags

Share this story