Video IPL 2022: Punjab Kings के कप्तान ने ऐसा क्या बोला ? जो सब बजाने लगे ताली, देखें वीडियो

 
Video IPL 2022: Punjab Kings के कप्तान ने ऐसा क्या बोला ? जो सब बजाने लगे ताली, देखें वीडियो

Video IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत में अब महज चंद दिनो का वक्त रहता है. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल अब बज चुका है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल की तैयारियों ने जुट चुके है.

आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होगा. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इस बीच पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल भी मुंबई में पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़ गए. उन्होंने बुधवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन (Training session) में हिस्सा लिया था. अब देखने वाली बात यह है की यह टीम मयंक के नेतृत्व में किस प्रकार का प्रदर्शन करती है.

WhatsApp Group Join Now

जब मयंक सेशन में जुड़े तो इस दौरान साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने नए नवेले पंजाब किंग्स के कप्तान बने मयंक अग्रवाल (Mayank Aggarwal) का बेहद खास अंदाज़ में स्वागत किया गया था. जिससे इस युवा कप्तान में आत्मविश्वास भरेगा. आईपीएल 2022 में सभी टीमें जीतने का दमखम भरेंगे और अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी से पहले ही मयंक अग्रवाल (Mayank Aggarwal) को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हाल ही में फ्रेंचाइजी ने मयंक को कप्तान नियुक्त किया. वह लंबे समय से पंजाब की टीम का हिस्सा हैं. वह इससे पहले एक मैच में पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं.

हालांकि, उस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने भी करोड़ों रुपये बरसाकर तमाम खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया. टीम ने कुछ महीने पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिटेन किया था, जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था.

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1504094893433831428?s=20&t=WBngYsaK1qD6K3TO05Fdiw

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पूरी टीम इस प्रकार है :-

प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), हरप्रीत बरार (3.80 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), शिखर धवन (8.25 करोड़), कगीसो रबाडा (9.25 करोड़), इशान पॉरेल (25 लाख), बेनी हॉवेल (40 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख), अथर्व (20 लाख), नाथन एलिस (75 लाख), अंश पटेल (20 लाख), रितिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज सिंह (20 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), राज बावा (2 करोड़), रिषी धवन (55 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख) और प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

यह भी पढ़े : IPL 2022: Shikhar Dhawan के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग, पूरी टीम इस प्रकार है

यह भी देखें : Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

Tags

Share this story