Video: केन विलियमसन ने हवा में गोता लगाकर लिया ये असंभव कैच, देखें वीडियो

 
Video: केन विलियमसन ने हवा में गोता लगाकर लिया ये असंभव कैच, देखें वीडियो

टेस्ट मैच का क्रिकेट आज की जेनरेशन के लिए फीका हैं, आज की जेनरेशंन केवल फटाफट क्रिकेट देखना चाहती हैं। यानि की टी-20 क्रिकेट और 50-50 ओवर के मैचेस इन मैच में आपको रोमांच भी देखने को मिलेगा। लेकिन जब तक टेस्ट क्रिकेट में केन विलियमसन और रविंद्र जडेजा जैसे ऊर्जावान खिलाड़ी हैं। तब-तब लोग टेस्ट क्रिकेट की तरफ आकर्षित होते रहेंगे।

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर जीत की तरफ बढ़ती हुई टीम अंत में हार जाती हैं और हारती हुई टीम अचानक हार को जीत में तब्दील कर देती हैं। इसलिए क्रिकेट में किसी भी भविष्यवाणी को अंतिम सच नहीं माना जा सकता। लेकिन कुछ मैच ऐसे होते है रोमांच में बदल जाते हैं और क्रिकेट के मैदान पर मौजूद दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Video: केन विलियमसन ने हवा में गोता लगाकर लिया ये असंभव कैच, देखें वीडियो
Source- Twitter

दरअसल यह साउथ अफ़्रीका और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। साउथ अफ़्रीका की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पहली पारी के 57 वे ओवर की दूसरी गेंद तक साउथ अफ़्रीका का स्कोर 160 था और वह अपने चार खिलाड़ियों को खो चुकी थी। यह मैच साउथ अफ़्रीका अपने होम ग्राउंड में खेल रही थी।

इस दौरान कुल 25 चौके अफ़्रीका की तरफ से लगाए जा चुके थे। अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने जैसे ही लेफ़्ट साइड से गेंद फेंकी और गेंद ऑफ़ साइड की तरफ़ स्विंग हो कर टपा खाई। तब अफ्रीकी बल्लेबाज ने गली की तरफ़ करारा शॉट मारा था। बॉल दोगुनी गति से गली की तरफ हवा में लहरा गई। लेकिन वहा मौजूद केन विलियमसन ने हवा में गोता लगा कर यह बॉल को लपक लिया।

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1494188158753579008?s=20&t=rbyHN6vJMGM39fKnfelzZg

यह बॉल कीवी तेज गेंदबाज वाग्नर ने फेंकी थी और वह तब तक दो विकेट भी ले चुके थे। इस इस विकेट के साथ उनके खाते में कुल 3 विकेट आ गए थे। साउथ अफ़्रीका का स्कोर तब तक 160 रन पर 5 विकेट हो चुका था। फ़ाफ डू प्लेससिस 23 रन बना कर पवेलियन की तरफ चले गए। इस तरह यह वीडियो काफ़ी वाइरल हो रहा हैं।

यह भी पढ़े: Video-नेपाल के विकेटकीपर ने दिखाई “खेल भावना” क्यों नहीं किया रनआउट ? देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/eT__rPGxwU4

Tags

Share this story