{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Video: मिस्टीरियस गर्ल ने इंग्लैंड को बहार का रास्ता दिखा कर किया भारत की जीत दावा… पाकिस्तान के साथ फाइनल के लिए कहीं बड़ी बात..

 

India vs England: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. इंडिया इंग्लैंड  (IND vs ENG) के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ ही जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हैं.

मिस्ट्री गर्ल का आया बड़ा बयान

इस मैच से पहले पाकिस्तान की मिस्ट्री गर्ल ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान की टीम जो सेमीफाइनल से ही बाहर होती हुई नजर आ रही थी. उसने पहले तो सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और उसके बाद फाइनल में भी टीम पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 8 विकेट से मात दी है. इसके बाद मिस्ट्री गर्ल जमकर वायरल होने लगी है.

मिस्ट्री गर्ल इंडिया को फाइनल में देना चाहती हैं मात

नताशा कहती हैं कि हम इंडिया को फाइनल में मात देंगे. पाकिस्तान का फाइनल इंडिया के साथ होगा. हम दुबई की तरह इंडिया को फिर एक बार हराएंगे. ईशा अल्लाह पाकिस्तान इंडिया को करारी शिकस्त देंगे. मुझे नसीम शाह पसंद हैं. वाकी सभी बढिया खेल रहे हैं लेकिन मुझे नशीम शाह से उम्मीद हैं. हमारी टीम के पास हमेशा से जज्बा है. अब हम किसी से नहीं रूकने वाले हैं.

https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1590557518803406848?s=20&t=pEionMRCB5zm6grMzopV2g

विराट कोहली से लगता है डर

इसके अलावा एक औऱ फीमेल फैन ने एक अजीब बयान दिया है. इसके बाद जब मैच जीतने के बाद मिस्ट्री गर्ल स्टेडियम से जब बाहर आ रही थी. उसी वक्त वो कैमरे पर बात करती हुई नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि उन्हें विराट कोहली से बहुत डर लगता है और वह चाहती हैं कि भारत और पाकिस्तान का नहीं, बल्कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो. इंग्लैंड से हम फाइनल जीत जाएंगे.

ये कहा फीमेल फैन ने

पाकिस्तान की जीत के बाद फीमेल फैन ने कहा, “मुझे विराट से बहुत डर लगता है। वो जो आंखों वो दिखाता है न… मैं नहीं चाहती है कि इंडिया सेमीफाइनल जीते. मैं चाहती हूं कि फाइनल में इंग्लैंड पहुंचे, क्योंकि हम इंग्लैंड को हरा देंगे और वर्ल्ड कप जीत जाएंगे.

https://twitter.com/kohlifanAmee/status/1590370420414648320?s=20&t=2Z0y5o7bt9fuD6hsvRtBJg

मैच का पूरा हाल

न्यूजीलैंड -पाकिस्तान  (NZ vs PAK) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रनों पर रोक दिया.इसके बाद पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 153 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शुरुआत की. इन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. बाबर आजम 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव