Video TATA IPL 2022: रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक के इस करतब से फैंस हुए चारो खाने चित्त, देखें धमाकेदार वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक के इस करतब से फैंस हुए चारो खाने चित्त, देखें धमाकेदार वीडियो

Video TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 का 40वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच में हैदराबाद की टीम को गुजरात के हाथों अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के लिए इस अपनी चमक बिखेरते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने दमदार प्रदर्शन किया. मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब उमरान ने विरोधियों के पसीने छूड़ा दिए थे. उनकी तेज-तर्रार गेंदों का विरोधी बल्लेबाजों के पास कोई जबाव नहीं था.

इस मैच में धारधार गेंदबाजी करते हुए उमरान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 अहम विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकनॉमी 6.25 का रहा. इस मैच में गुजरात के 5 विकेट गिरे और वो पांचों विकेट उमरान ने ही हासिल किए.

https://twitter.com/BiggBiggbossda/status/1519368832120463367?s=20&t=uBzfEYTT9SNmNMu3b--5Xg

उमरान ने पहले ऋधिमान साहा (68), शुभमन गिल (22), डेविड मिलर (17), अभिनव मनोहर (0) को क्लीन बोल्ड किया जबकि हार्दिक पंड्या (10) को बाउंसर में कैच आउट करवाया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Mr_Ahmad_786/status/1519368293689167872?s=20&t=uBzfEYTT9SNmNMu3b--5Xg

उमरान मलिक के IPL 2022 के पिछले मैचों के प्रदर्शन पर नजर डाले तों उन्होंने अब तक 8 मैच हैदराबाद के लिए खेले हैं और वो 15 विकेट हासिल कर चुके हैं.

https://twitter.com/AsifShaik26/status/1519357161809203200?s=20&t=uBzfEYTT9SNmNMu3b--5Xg

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. गुजरात की टीम 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, DC Vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

https://www.youtube.com/watch?v=R8XgBj2GdQw

Tags

Share this story