Video TATA IPL 2022: ईशान ने किया ऐसा काम कि भड़क उठे फैंस, आपने देखा वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: ईशान ने किया ऐसा काम कि भड़क उठे फैंस, आपने देखा वीडियो

Video TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 का 37वां मैच रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं.

इस मैच में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा. ईशान ने पहली गेंद से लेकर 8 ओवर की पहली गेंद तक क्रीज पर समय गुजारा. इस दौरान उन्होंने इतनी धीमी पारी खेली कि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनकी इस पारी पर लोगों के अलग अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

ईशान ने 20 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. बिश्नोई ने लखनऊ की टीम को पहली विकेट दिलाई. उन्होंने ऑफ साइड की ओर वाइट लेंथ पर बॉल डाली. जिस पर ईशान ने कट शॉट खेला लेकिन गेंद विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के जूते पर लगकर उछल गई और पहली स्लिप पर खडे होल्डर ने यह कैच लपक लिया.

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1518270685872672768?s=20&t=QQx8hjfZTIwisi4jd6OmfA

ईशान किशन इस सीजन खराब फॉर्म से गुजर रहे है. वो पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए रन नहीं बना पाए है. इसके साथ ही पिछले मैच में उन्हें शून्य पर सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने क्लिन बोल्ड कर दिया था. ईशान अपनी इस पारी में भी फड़फडाते नजर आए.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर केएल राहुल को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता, MI की टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story