Video TATA IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 30वां मैच खेला जा रहा है.
इस मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या सामने आया. जिसे देखकर मैदान पर मौजूद क्रिकेट फैंस की एक समय सांसे अटक गईं. राजस्थान की पारी के इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहें है.
ये वीडियो राजस्थान की पारी के 18वें ओवर का है. जब केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद डाली तो राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag ) ने विकेट के सामने एक सीधा शॉट हवा में लगाया.
केकेआर के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने लॉग ऑफ से भागते हुए बॉल को बाउंड्री पर पकड़ लिया लेकिन वो अपना संतुलन नहीं बना पाए और बाउंड्री रोप पर गिर गए लेकिन गिरने से पहले उन्होंने बॉल को बाउंड्री के बाहर हवा में उछाल दिया.
जिसके बाद लॉग ऑन से भागकर आकर शिवम मावी ने गेंद को पकड़ लिया. और कुछ इस तरह सुनील नरेन ने रियान पराग को शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराया.
इस कैच को आईपीएल 2022 का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है. इस कैच की तारीफ क्रिकेट जगत के दिग्गज करते हुए नहीं थक रहें हैं.
राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के 61 गेंदों 103 और संजू सैमसन के 38 और हेटमायर के 26 की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Jos Buttler ने बल्ला उठा कर मार तो वरुण हो गए भौचक्के, देखें वीडियो