Video TATA IPL 2022: भुवनेश्वर ने डाली स्विंग करती गेंद, शुभमन गिल ने लगाया करारा शॉट, फिर राहुल त्रिपाठी ने हवा उछलेते हुए किया ये काम, देखें वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: भुवनेश्वर ने डाली स्विंग करती गेंद, शुभमन गिल ने लगाया करारा शॉट, फिर राहुल त्रिपाठी ने हवा उछलेते हुए किया ये काम, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने दूसरे और गुजरात की पारी के तीसरे ओवर में शुभमन गिल (Shubman Gill) को 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. वीडियो में कवर पर खड़े राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने शुभमन का बेहतरीन कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि भवनेश्वर की गेंद पर शुभमन ने कवर्स पर एक बहुत तेज शॉट लगाया. गेंद हवा में थी और वहां खड़े राहुल त्रिपाठी ने अपनी बाएं ओर हवा में छलांग लगाते हुए ये कैच पकड़ लिया. जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AmitKum50993580/status/1513526168439250946?s=20&t=-VUAmkbXe-5pr_wegWhLCQ

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 50 रन की पारी खेली. हार्दिक के अलावा अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों नें 5 चौके और 1 छक्के के साथ 35 रन बनाए.

इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों की बदौलत गुजरात ने हैदराबाद को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, GT Vs SRH: गुजरात ने हैदराबाद को दिया 163 रनों का टारगेट, हार्दिक ने लगाई हाफ सेंचुरी

जरूर देखें : Most Fifties in IPL History: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमाए सबसे ज्यादा आर्धशतक

https://www.youtube.com/watch?v=jfGzaeZ5RO4&t=8s

Tags

Share this story