Video: क्रिकेट के इतिहास में इस बल्लेबाज ने मचाया भूचाल, पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

 
Video: क्रिकेट के इतिहास में इस बल्लेबाज ने मचाया भूचाल, पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

Video: क्रिकेट एक रोमांचक गेम है जो मैदान पर अक्सर खलबली मचाता रहता है. क्रिकेट मैदान से कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसे देख फैंस खुद की आखों से देखते हैं और जो खुद के कानों से सुनते हैं उस पर यकिन नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक नजारा हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने के लिए मिला है. जिस ने विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीफन नेरो (Steffan Nero) ने दृष्टिबाधित वनडे (Blind Cricket) क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 140 गेंदों पर नाबाद 309 रन बनाए डाले. जिसके बाद एक विश्व रिकॉर्ड बन गया. नेरो क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें खिलाड़ी हैं.

WhatsApp Group Join Now

नेरो ने अपनी 309 रनों की पारी में धमाकेदार पारी में 49 चौके और एक छक्का लगाया. दृष्टिबाधित क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा यह पहला तिहरा शतक है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 269 रनों से हरा दिया,.

आपको बता दें कि साल 1998 में दृष्टिबाधित क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के मसूद जान (Masood Jan) ने नाबाद 262 रन की पारी खेली थी. जिसको अब नेरो ने पछाड़ दिया है.

https://twitter.com/MyCricketAus/status/1536668522264334336?s=20&t=taAPqc0pxDGiPD9gmgQQMg

इनके नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (दो बार), बॉब सिम्बसन, बॉब कॉवपर, मार्क टेलर, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैं.

ऐसे खेला जाता है दृष्टिबाधित क्रिकेट

दृष्टिबाधित क्रिकेट में वनडे मैच 40 ओवर के होते हैं. इसमें प्लास्टिक की गेंद इस्तेमाल होती है. गेंद जब घूमती है तो उसमें से आवाज आती है. स्टंप्स भी उस धातु से बनाई जाती है जिसपर गेंद लगने के बाद ज्यादा आवाज आए. गेंदबाज अंडर आर्म गेंदबाजी करते हैं. बॉलर के हाथ से गेंद छूटने के बाद बल्लेबाज तक पहुंचने में कम से कम दो बार बाउंस होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : कोहली के जबरदस्त ठुमकों ने माधुरी को पछाड़ा, वीडियो देख हो जायेंगे आप हंसी से लोट-पोट

Tags

Share this story