क्रिकेट के मैदान पर अक्सर जीत की तरफ बढ़ती हुई टीम अंत में हार जाती हैं और हारती हुई टीम अचानक हार को जीत में तब्दील कर देती हैं। इसलिए क्रिकेट में किसी भी भविष्यवाणी को अंतिम सच नहीं माना जा सकता। लेकिन कुछ मैच ऐसे होते है रोमांच में बदल जाते हैं और Cricket के मैदान पर मौजूद दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं।
वेस्ट इंडीज टीम के ख़तरनाक स्पिनर और KKR के खिलाड़ी सुनील नरेन ने तबाही मचा दी है। स्पीनर सुनील के बल्ले ने पिछले कुछ सालों में शानदार खेल दिखाया हैं। सुनील नरेन IPL में अपनी टीम केकेआर के लिए ओपनिंग करते हैं। सुनील आते ही गेंदबाजों पर अटैक कर देते हैं। जिससे उनके विरुद्ध टीम पर दवाब बन जाता हैं।
वेस्ट इंडीज के इस दिग्गज गेंदबाज से बल्लेबाज बने सुनील नरेन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर तूफ़ानी पारी खेली थी और अपने प्रदर्शन से कॉमिला विक्टोरियंस को चैंपियन बना दिया था। सुनील नरेन ऐसे गेंदबाज थे जिनकी बॉलिंग को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी नहीं समझ पाए थे।
सुनील नरेन ने अब त्रिनिडाड टी10 ब्लास्ट में अपने बल्ले से कहर मचाया दिया है। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में 68 रन ठोके दिए हैं। नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया था। अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के लगाए और 3 चौके जड़े उनके साथी बल्लेबाज ने भी दमदार पारी खेली जिससे यह वीडियो काफी वाइरल हो गया।
यह भी पढ़े: Video-चैम्पियंस ट्रोफ़ी में जब एमएस धोनी ने मारा Helicopter Shot “दर्शक रह गए दंग”- देखें वीडियो
यह भी देखें: