Vinesh Phogat ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल,नाम हुई खास उपलब्धि

 
Vinesh Phogat ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल,नाम हुई खास उपलब्धि

तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट स्टार महिला रेसलर Vinesh Phogat ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में इतिहास रचते हुए बुधवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता।इससे पहले साल 2019 में भी विनेश ने इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।इसी के साथ विनेश वर्ल्ड चैम्पियनशिप के इतिहास में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर और ओवरऑल दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं।

https://twitter.com/Media_SAI/status/1570096043878141952?s=20&t=nSnu96YEII88d5pgVg2CwQ

विनेश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्वालिफिकेशन राउंड में हार के बाद शानदार वापसी की। बता दें कि विनेश अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को 2022 एशियाई चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हार गई थीं। जिसके बाद बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिला और उन्होंने जीत से मेडल अपने नाम कर लिया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/vijayjdarda/status/1570277347982733313?s=20&t=nSnu96YEII88d5pgVg2CwQ

Vinesh Phogat ने रेपचेज मुकाबले में हासिल की जीत

विनेश ने 53 किलो भारवर्ग के रेपचेज मुकाबले में स्वीडन की रेसलर एम्मा जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराया।इसी के साथ विनेश ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।इससे पहले उन्होंने 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी ब्रॉन्ज जीता था. तब यह वर्ल्ड चैम्पियनशिप कजाखस्तान के नूर सुल्तान में हुई थी।

आज निशा दाहिया का ब्रॉन्ज मेडल मैच

57kg भारवर्ग में सरिता मोर अपना पहला मुकाबला जीतीं लेकिन दूसरा मुकाबला हार गईं। 59kg भारवर्ग में मांसी अहलावत को क्वार्टरफाइनल में शिकस्त मिली। इन्हें रेपचेज़ राउंड में भी मौका नहीं मिल सका। 68kg भारवर्ग में निशा दाहिया गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगी। उधर, 72kg भारवर्ग में रितिका को अपने पहले राउंड में हार मिली है।

Tags

Share this story