Virat and Anushka: भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में लौटने और एशिया कप में दमदार प्रदर्शन करने का श्रेय पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को दिया है. शोएब ने अनुष्का शर्मा को आयरन लेडी बताया है. शोएब ने कोहली की सफलता का पूरा क्रेडिट उनकी पत्नी अनुष्का को दिया है.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, अनुष्का शर्मा को सलाम, बहुत खूब! आप आयरन लेडी हैं और वह स्टील से बने आदमी हैं, मिस्टर विराट कोहली. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद साक्षात्कार में कहा कि ‘उसने मेरा सबसे बुरा पक्ष देखा है’विराट अपनी पत्नी के बारे में बात कर रहे थे.
शोएब अख्तर आगे विराट की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, विराट कोहली आपको बधाई. आप शानदार तरीके से दबाव सोखते हैं. लगातार आगे बढ़ते रहिए और आप बहुत अच्छे इंसान हैं. आप हमेशा सच का साथ देते हैं और इसी वजह से अंत में आपके साथ कुछ गलत नहीं होग.
Virat and Anushka
आपको बता दें कि एशिया कप से पहले विराट बुरे दौर से गुजर रहे थे. जहां खराब फॉर्म के कारण चारो ओर उनकी आलोचना हो रही थी. एशिया कप में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया.
कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद शतकी पारी खेली. इस पारी में कोहली का अलग ही रूप नजर आया. कोहली ने टीम के हित में सोचते हुए अपने शतक की परवाह किए बगैर अंत में ताबड़तोड़ पारी खेली. आमूमन कोहली शकत के करीब आते ही धीमा खेलना चालू कर देते हैं लेकिन इस बार कोहली ने अपने अंतिम 25 रन बहुत कम गेंदों में छक्के चौकों के साथ बनाए.