Virat & Anushka: भातर और न्यूजीलैंड दौरे के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. इन दिनों विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे से आराम ले कर छुट्टियां मना रहे हैं. जहां से वो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
विराट कोहली ने पहले एशिया कप में टीम इंडिाय के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था. फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैचों में 296 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इस टूर्नामेंट में कोहली ने 4 अर्धशतक भी जमाए. जिसके बाद कोहली को आराम दिया गया और वो न्यूजीलैंड दौरे की जगह सुकून के पल बिताते हुए नजर आए.
किचन में विराट-अनुष्का
अब विराट कोहली का एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. जहां विराट और अनुष्का की किचन की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विराट कोहली घर का काम कर रहे हैं. इस दौरान इस क्यूट कपल को हंसते-खिलखिलाते हुए भी देखा जा सकता है. इस तस्वीर को पिंक विला ने शेयर किया है.
उत्तराखंडा का किया था दौरा
विराट इससे पहले अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ उत्तराखंड (Uttarakhand) में छुट्टियां मना रहे थे. जहां वो कई जगहों पर घूमते हुए देखे गए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली इस दौरान फैंस के साथ भी खूब प्यार से घूलते मिलते नजर आए हैं.
काकड़ी घाट आश्रम पर दिखे विराट कोहली
विराट कोहली ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को नैनीताल (Nainital) के काकड़ी घाट आश्रम के दर्शन किए. जहां उनके आगे पीछे फैंस की लाइन लग गई और उनके फोटो फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उतराखंड पहुंचे के बाद यहां उन्होंने बाबा नीब करौरी के दर्शन किए और हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान भी लगाया था. इसके बाद वह फिर कहां गए किसी को कुछ पता नहीं चला. ऐसे में अब उनको शुक्रवार को देखा गया.
उतराखंड से विराट अनुष्का की फोटो वायरल
जिसके बाद ये कपल मुंबई से कुमाऊ पहुंचा. ये दोनों हेलीकाप्टर से सैनिक स्कूल के मैदान पर उतरे थे. इसके बाद कोहली और अनुष्का अपनी बेटी के साथ रिजॉर्ट में चले गए. अब इन दोनों के उतराखंड से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियों में विराट और अनुष्का स्वेटर और कैप में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो