Virat Interviews Surya: विराट कोहली ने लिया सूर्यकुमार यादव का मजेदार इंटरव्यू, वीडियो देख फैंस को याद आई ये पुरानी बात..

 
Virat Interviews Surya: विराट कोहली ने लिया सूर्यकुमार यादव का मजेदार इंटरव्यू, वीडियो देख फैंस को याद आई ये पुरानी बात..

Virat Interviews Surya: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हांगकांग मैच में बल्ले से तबाही मचाने वाले मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav)  का इंटरव्यू लेते हुए नजर आए. कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई इस बातचीत का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.

आपको बता दें कि इस मैच में विराट और सूर्यकुमार यादव में मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की ताबड़तोड साझेदारी की थी. इस मैच में जहां कोहली ने अर्धशतक बनाते हुए 59 रनों की पारी खेली तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की धमाकेदार पारी खेल तहलका मचा दिया. सूर्य ने अंतिम ओवर में 4 छक्के लगाकर भारत का स्कोर 192 रनों तक पहुंचा दिया. इस मैच में हांगकांग को भारत ने 40 रनों से मात दी है.

WhatsApp Group Join Now

इस इंटरव्यू वीडियो में विराट कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि में आज के स्टार का इंटरव्यू ले रहा हूं. जिसकी बैटिंग को मैंने भी दूसरे एंड पर खड़े होकर एन्जॉय किया. कोहली आगे कहते हैं ये मेरा पहला अनुभव था जब मैंने तुमको इतनी पास से बैटिंग करते हुए देखा. जिसके बाद जबाव में सूर्यकुमार यादव कहते हैं मुझे विराट भाई के साथ बैटिंग करके बहुत मजा आया. मेरे लिए अच्छा रहा कि आज क्रीज पर थे. जिसके चलते आपके अनुभव का फायदा उठाते हुए मैंने इतनी शानदार बल्लेबाजी की.

इस वीडियो में विराट ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि क्या आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाने के बाद 6 छक्के लगाने वाले दुसरे भारतीय बनने के बारे में सोच रहे थे. जिसके जबाव में सूर्यकुमार यादव ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा था लेकिन छोड़िए युवी पाजी से आगे नहीं जाते.वीडियो के अंत में ये दोनों खिलाड़ी सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए नजर आते हैं.

Virat Interviews Surya

https://twitter.com/BCCI/status/1565210365377806336?s=20&t=F9UXze6xfj6tgmQsVkioJQ

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story