Virat Kohli: किस कमजोरी पर जीत पाने के लिए किंग कोहली दिल्ली में बहा रहे हैं जमकर पसीना, जानें

 
Virat Kohli: किस कमजोरी पर जीत पाने के लिए किंग कोहली दिल्ली में बहा रहे हैं जमकर पसीना, जानें

Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) नागपुर टेस्ट से सबक लेते हुए एक बार फिर मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बार विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए नेट्स पर पसीना नहीं बहा रहे हैं. बल्कि कोहली इस बार पिछले मैच बुरी यादों को पिछें छोड़ने चाह रहे हैं. दरअसल विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कैच छोड़े थे. जिसके बाद वो अपने उपर काम करते हुए नजरा आए. विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाला दूसरे टेस्ट से पहले स्पिल कैचिंग की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. विराट नहीं चाहते हैं कि जो गलती उन्होंने नागपुर में की है. वो गलती विराट दिल्ली में ना दौहराएं.

आपको बता दें कि नागपुर टेस्ट में विराट कोहली कैच छोड़ते हुए नजरा आए थे. इस मैच में विराट कोहली ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन आसान से कैच छोड़ दिए. जिसके लिए सोशल मीडिया पर विराट कोहली को कड़ी आलोचना सहनी पड़ रही है. फैंस ने उन्हें आढ़े हाथों लिया था.

WhatsApp Group Join Now

कोहली ने टपकाया कैच

इससे पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी एक कैच छोड़ा था. अक्षर पटेल 15वां ओवर डालने आए. जहां स्मिथ के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में खड़े कोहली के हाथ में चली गई लेकिन कोहली ने स्मिथ का कैच छोड़ दिया. इस मैच में 107 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

https://twitter.com/cricketnmore/status/1624307713219112960?s=20

विराटक कोहली बल्लेबाजी अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे. इससे पहले विराट ने यहां जमकर अभ्यास किया. जहां विराट कोहली फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी भी करते हुए नजर आए.

अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली के रिकॉर्ड

विराट ने दिल्ली में 3 टेस्ट में 77.83 की औसत से 467 रन अब तक बनाए हैं. इस मैदान पर विराट 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. कोहली आखिरी बार इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ उतरे थे. तब उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई थी. अब विराट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर शानादर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story