टी-20 में 3000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली, साथ ही बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड, जानें

 
टी-20 में 3000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली, साथ ही बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड, जानें

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 73 रन की नाबाद पारी खेली, उन्होंने छक्का लगाकर भारत को मैच में जीत दिलाई. इसी के साथ कप्तान कोहली ने टी20 में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

बतादें, मैच से पहले कोहली को ये कारनामा करने के लिए 72 रन की जरूरत थी. कोहली ने क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की ओर से फेंके जा रहे पारी के 18वें ओवर में एक चौका और छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई और साथ ही अपने 3000 टी20 इंटरनैशनल रन भी पूरे किए. भारत ने इस मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल की जिसमें कोहली ने अहम भूमिका निभाई. विराट 73 रन बनाकर नाबाद लौटे, उन्होंने 49 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/imVkohli/status/1371160922396323845?s=20

अब टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं जिनके बाद रोहित शर्मा (2,839) का नंबर आता है. मार्टिन गप्टिल (2,773) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2,346) चौथे नंबर पर हैं.

इसके साथ ही कोहली टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए, उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. शर्मा के नाम 25 बार 50+ स्कोर किया हैं, जिसमे 21 हाफ सेंचुरी और 4 सेंचुरी हैं. वहीं कोहली ने टी20 इंटरनैशनल में शतक नहीं लगाया है और 26 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Mithali Raj ने 7,000 रन बनाकर देश और दुनिया में रचा इतिहास, BCCI ने कहा- शानदार क्रिकेटर

Tags

Share this story