ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli,बनाया एक और वर्ल्ड रिकार्ड

 
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli,बनाया एक और वर्ल्ड रिकार्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli क्रिकेट मैदान पर रोज ही कोई न कोई कीर्तिमान रचते रहते हैं। लेकिन अब कोहली ने सोशल मीडिया पर भी रिकॉर्ड रचने का काम कर दिया है। दरअसल, 33 साल के विराट कोहली के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन (5 करोड़) के पार पहुंच गई है। इस तरह वह 5 करोड़ या इससे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अलावा और कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है।

सोशल मीडिया पर Virat Kohli के फॉलोअर्स

ट्विटर पर: 50 मिलियन
इंस्टाग्राम पर: 211 मिलियन
फेसबुक पर: 49 मिलियन
कुल फॉलोअर्स: 310 मिलियन

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli,बनाया एक और वर्ल्ड रिकार्ड

भारत में कोहली से आगे सिर्फ पीएम मोदी और पीएमओ

यदि भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट देखें, तो इसमें Virat Kohli तीसरे नंबर पर काबिज हैं।भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया जाता है। उनके फॉलोअर्स की संख्या 82.4 मिलियन (8.24 करोड़) है। दूसरे नंबर पर पीएमओ (प्रधानमंत्री ऑफिस) का अकाउंट है।इसको 50.6 मिलियन (5.06 करोड़) लोग फॉलो करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli,बनाया एक और वर्ल्ड रिकार्ड

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले भारतीय अकाउंट

नरेंद्र मोदी - 82.4 मिलियन
पीएमओ - 50.5 मिलियन
विराट कोहली - 50 मिलियन

इंस्टाग्राम पर Virat Kohli से आगे सिर्फ 4 हस्तियां

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में वैसे तो दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया. लेकिन अभी भी दुनिया के चार लोग ऐसे हैं जो विराट से भी इस मामले में आगे हैं।विराट (Virat Kohli) से आगे अब सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (476 मिलियन), काइली जेनर (366 मिलियन), सेलेना गोम्स (342 मिलियन) और ड्वेन जॉनसन (334) ही हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने की रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सचिन के इस जबरदस्त आंकड़े पर होंगी निगाहें

Tags

Share this story