Virat Kohli Birthday: कोहली से जुड़ी इन बातों के नहीं जानते आप, तो फटाफट से पढ़ लें ये दिलचस्प कहानी और धमाकेदार आंकड़े

 
Virat Kohli Birthday: कोहली से जुड़ी इन बातों के नहीं जानते आप, तो फटाफट से पढ़ लें ये दिलचस्प कहानी और धमाकेदार आंकड़े

Virat Kohli Birthday: भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनियां के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार हैं. किंग कोहली इंडिया सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1065 रन बनाने बाले पहले बल्लेबाज हैं. कोहली बतौर कप्तान 9 बार 150 से ज्यादा स्कोर कर चुके हैं.

आज, यानी 5 नंबवर को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो ऐसे में विराट कोहली से जुड़ी कुछ अहम बातों और कुछ अनजानें रिकॉर्ड्स के बार में जानते हैं.

2008 में सनसनी बने थे कोहली

भारत के लोगो ने विराट कोहली का नाम पहली बार तब सुना जब उन्होंने साल 2008 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाया था. जिसके बाद साल 2008 में ही उन्हें इंडिया टीम में शामिल किया गया. जहां वो शुरूआत मैच में बतौर ओपनर खेले. जिसके बाद से अब तक कोहली विश्व क्रिकेट में दिन बा दिन अपनी छाप बल्ले से रन उगलकर छोड़ते रहे.

WhatsApp Group Join Now

फिट रहने के लिए छोड़ा फास्ट फूड

विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर जानी जाते हैं. कोहली पहले ऐसे नहीं हुआ करते थे. कोहली का अपने खान-पान पर नियंत्रण नहीं था. इसका प्रभाव उनके लुक पर नजर आता था. कोहली को फास्ट फूड का काफी पसंद था. जिसके बाद उन्होंने उसे छोड़कर हेल्दी डाइट और कड़ी ट्रेनिंग पर भरोसा कर खुद को एक दम फिट कर लिया. जिसके बाद कोहली का लुक एकदम अलग दिखने लगा.

टीम के संकटमोचक है कोहली

विराट कोहली जब क्रीज पर आते हैं टीम उन पर पूरी तरह निर्भर करती है. ऐसे कई मौके आए जब टीम इंडिया लगभग मैच हार ही गई थी. लेकिन ऐसे में कोहली ने क्रीज पर खूंठा गाढ़ दिया और विरोधी टीम को पस्त कर टीम इंडिया को असंभव दिख रही जीत दिला दी. इसका सबसे बड़ा उदाहरण टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ मैच था. जहां कोहली ने हारे हुए मैच को इंडिया को शानदार ठंग से जीत दिया.

Virat Kohli Birthday: कोहली से जुड़ी इन बातों के नहीं जानते आप, तो फटाफट से पढ़ लें ये दिलचस्प कहानी और धमाकेदार आंकड़े

विराट के कभी ना भूलने वाले रिकॉर्ड्स

कोहली के नाम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जड़े. टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. वो 7 बार इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं. विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में सबसे अच्छी बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड है. 113 मैचों में उनका औसत 53.13 का है. टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक कोहली के बल्ले से निकले. उन्होंने 36 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3500 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान के नाम हैं. कोहली ने 96 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया.

भारत ने रनों के लिहाज से दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है. भारत ने 372 रन से न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया था. सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी किसी और के नाम नहीं, बल्कि किंग कोहली के ही नाम है.सबसे ज्यादा टी20 रन भी कोहली के ही खाते में जुड़े हुए हैं. वो अभी तक 3932 रन बना चुके हैं.टी20 में सबसे ज्यादा 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कोहली ने हासिल किए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1065 रन कोहली ने ही बनाए हैं.

कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.कोहली ने सबसे तेज 10 हजार वनडे रन जड़े हैं. 262 मैचों में उन्होंने अभी तक 12 हजार 344 रन बना लिए हैं.पूर्व भारतीय कप्तान एक कैलेंडर ईयर में 11 पारियों में 1000 रन जड़ चुके हैं. उन्होंने 2018 में ये कमाल किया था.कोहली वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा 890 रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले भारतीय हैं.विस्फोटक बल्लेबाज के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा 922 रेटिंग प्वाइंट है.कोहली बतौर कप्तान 9 बार 150 से ज्यादा स्कोर कर चुके हैं.वो 2 टीमों के खिलाफ लगातार 3 शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं.

Virat Kohli Birthday: कोहली से जुड़ी इन बातों के नहीं जानते आप, तो फटाफट से पढ़ लें ये दिलचस्प कहानी और धमाकेदार आंकड़े

कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.कोहली 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान हैं.किंग कोहली की वनडे रेटिंग 911 है, जो किसी भी भारतीय की सबसे अच्छी रेटिंग हैं.उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. कोहली ने 4 शतक सहित 973 रन जड़े हैं.भारतीय स्टार ने 2018 में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जड़े थे. टेस्ट में 13 मैचों में 1322 रन और 14 मैचों में 1202 रन जड़े थे.कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 308 रन जड़े.सबसे तेज 30 और 35 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली अपने नाम कर चुके हैं.उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15 हजार और 17 हजार रन जड़े.

सबसे कम पारियों में 22 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड इस शानदार बल्लेबाज के नाम ही है. उन्होंने 493 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की.कोहली 10 हजार टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने अभी तक 358 टी20 मैचों में 11 हजार 250 रन बना लिए हैं.बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक भी कोहली के बल्ले से ही निकले हैं.बतौर कप्तान सबसे तेज 4 हजार टेस्ट रन कोहली के बल्ले से निकले. उन्होंने 65 पारी में ये कमाल किया.किंग कोहली सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़ा था.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम हैं. वो अभी तक 6411 रन बना चुके हैं.टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत कोहली के नाम हैं. उनका औसत 80 से अधिक है.कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट मैच जीते. यहीं नहीं कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई हैं. उनके 221 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story